IPL 2022 मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार पर Virender Sehwag ने किया ये ट्वीट, जमकर हुआ वायरल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन मुंबई इंडियंस को केकेआर के खिलाफ 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । कोलकाता की जीत के हीरो पैट कमिंस रहे जिन्होने 14 गेंदों में फिफ्टी जड़कर इतिहास रचा । उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
IPL 2022 LSG vs DC के बीच मैच, जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज और मौसम का हाल

मुंबई इंडियंस ने मैच गंवाने के साथ ही हार की हैट्रिक लगाई।मुंबई इंडियंस की हार पर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट किया जो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि मुकाबले में कोलकाता की टीम एक वक्त में हार की कगार पर थी , लेकिन पैट कमिंस ने पूरा मैच ही पलट कर रख दिया।पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत को ऐसे छीन लिया , जिसका इस टीम को अंदाजा नहीं था ।
IPL 2022 LSG vs DC दिल्ली के लिए विस्फोटक बल्लेबाज करेगा डेब्यू, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस की हार के बाद उसके जख्मों पर नमक छिड़काने वाला ट्वीट किया है । वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, मुंह से निवाला छीन लिया । सॉरी वडा पाव छीन लिया । पैट कमिंस ने क्लीन हिटिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया। 15 गेंद में 56 रन ।
IPL 2022 बेबी एबी ने जीता सबका दिल, शानदार छक्का देख आखें खुली रह जाएंगी

केकेआर की टीम एक समय में इस मैच में हार की कगार पर थी और उसके 101 रन पर 5 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद पैट कमिंस ने मैच की पूरी तस्वीर ही बदल दी । पैट कमिंस ने कुछ ही गेंदों में मैच का पासा ही पलट दिया ।कमिंस ने आते ही ऐसी तबाही मचाई है जिसके बाद मुंबई के किसी भी गेंदबाज की एक न चाली।पैट कमिंस ने जहा पहले 14 गेंद पर अपना पचासा ठोका और इसके बाद छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।।

Moonh se nivala cheen liya ,, sorry vada pav cheen liya.
Pat Cummins, one of the most insane display of clean hitting , 15 ball 56 …
Jeera Batti #MIvKKR pic.twitter.com/Npi2TybgP9
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2022
The Vada Pav reference is for Mumbai, a city which thrives on Vada Pav. Rohit fans thanda lo , I am a bigger fan of his batting much more than most of you guys.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2022

