Samachar Nama
×

IPL 2022 मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार पर Virender Sehwag ने किया ये ट्वीट, जमकर हुआ वायरल
 

ipl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022  में बीते दिन मुंबई इंडियंस को केकेआर के खिलाफ 5 विकेट से  शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । कोलकाता  की जीत के हीरो   पैट कमिंस रहे जिन्होने 14 गेंदों में  फिफ्टी जड़कर इतिहास रचा । उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

IPL 2022 LSG vs DC के बीच मैच, जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज और मौसम का हाल

Virender Sehwag=

मुंबई  इंडियंस ने मैच गंवाने के साथ ही हार की हैट्रिक लगाई।मुंबई इंडियंस की हार  पर वीरेंद्र सहवाग ने  एक ट्वीट किया जो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि मुकाबले में   कोलकाता की टीम एक वक्त में हार की कगार पर थी , लेकिन पैट कमिंस ने पूरा मैच  ही पलट  कर रख दिया।पैट कमिंस ने  मुंबई इंडियंस  के मुंह से जीत को ऐसे छीन लिया , जिसका इस टीम को अंदाजा नहीं था ।

IPL 2022 LSG vs DC दिल्ली के लिए विस्फोटक बल्लेबाज करेगा डेब्यू, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 Sehwag

पूर्व  बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने    मुंबई इंडियंस  की हार के बाद  उसके जख्मों पर नमक छिड़काने  वाला ट्वीट किया है । वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, मुंह से निवाला छीन लिया । सॉरी वडा पाव छीन लिया ।  पैट कमिंस ने क्लीन हिटिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया। 15 गेंद में 56 रन ।

 IPL 2022 बेबी एबी ने जीता सबका दिल,  शानदार छक्का देख आखें खुली रह जाएंगी

IPL 2022 KKR vs MI: पैट कमिंस ने KKR को बनाया अपने दम पर नंबर-1, मुंबई का POINTS TABLE में बुरा हाल

केकेआर की टीम  एक समय में   इस मैच में हार की कगार पर थी और उसके 101 रन पर 5 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद पैट कमिंस ने  मैच की पूरी तस्वीर ही बदल दी । पैट  कमिंस ने कुछ ही गेंदों में मैच  का पासा ही पलट दिया ।कमिंस ने  आते ही  ऐसी तबाही मचाई है जिसके बाद मुंबई  के किसी भी गेंदबाज  की एक न चाली।पैट कमिंस ने जहा पहले     14 गेंद पर अपना पचासा ठोका और इसके बाद छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।।

KKR----1--1-1-111MI--11111.JPG


 


 

Share this story