Samachar Nama
×

Virat Kohli ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, सचिन, धोनी, अजहर व युवराज के क्लब में हुए शामिल 
 

IND vs WI, रोहित की कप्तानी में मिली पहली ODI जीत पर Virat Kohli ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच   दूसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।  मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इस मुकाबले के तहत  मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली ।

IPL की नई टीम अहमदाबाद के आधिकारिक नाम का हुआ ऐलान,  जानिए किस नाम से जानी जाएगी
 


विराट कोहली , सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी,  अजहरूद्दीन और युवराज सिंह के क्लब में शामिल हो गए हैं।  वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच  के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही विराट कोहली ने भारतीय  धरती पर  अपने 100 वनडे मैच पूरे कर लिए  हैं। हालांकि विराट कोहली  100 वें  वनडे मैच में  30 गेंदों में 18 रन की पारी  ही खेल पाए।

IND VS WI टीम कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा एक्सपेरिमेंट, इस घातक प्लेयर को बनाया ओपनर

Virat Kohli ने की थी अपने हीं पसंदीदा खिलाडी के साथ नाइंसाफी, अब Rohit Sharma ने मौका देकर किया इंसाफ

विराट कोहली अपनी धरती पर 100 वनडे मैच खेलने वाले भारत की तरफ  से ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे।भारत की ओर से  अपनी ही धरती पर सबसे ज्यादा वनडे मैच  की लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 164 मैच खेले थे।वहीं दूसरे स्थान पर   एमएस  धोनी हैं जिन्होंने 127 मैच खेले हैं।

PAK vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टेस्ट टीम का ऐलान , रेप के आरोपी को मिली जगह

Rohit Sharma के फैंस ने जमकर सुनाई Virat Kohli की टीम RCB को खरी खोटी , जानिए क्या है मामला

धोनी के बाद तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने भारत में कुल 113 वनडे मैच खेले थे। वहीं चौथे नंबर पर युवराज सिंह  हैं जिन्होने भारतीय  धरती पर108 वनडे मैच खेले थे , अब विराट कोहली  वेस्टइंडीज के खिलाफ  खेलते ही  खास  क्लब में शामिल हो  गए हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 वनडे मैच खेले हैं। विराट कोहली   ने भारतीय धऱती पर  अपने खेले  100 वनडे मैच में 5020 रन बना लिए हैं। विराट कोहली के बल्ले से  घरेलू धरती पर वनडे क्रिकेट के तहत काफी रन निकले हैं।

Virat Kohli IND VS SA odi

Share this story