क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है । पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेयलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान को चार मार्च से पांच अप्रैल तक तीन टेस्ट , तीन वनडे और एकमात्र टी 20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है।
IPL मेगा ऑक्शन से पहले Prithvi Shaw को मिली बडी जिम्मेदारी, इस टीम के बने नए कप्तान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आने वाली है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से रावलपिंडी में होने वाले टेस्ट मैच से होगी।इसके बाद कराची के नेशनल स्टेडियम में 12 से 16 मार्च तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है ।
ENG vs WI वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, एंडरसन और ब्रॉड हुए बाहर

दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बता दें कि पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम की कमान फिर से बाबर आजम को सौंपी है ।
IPL 2022 मेगा ऑक्शन से क्यों हटे Ben Stokes , ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी

चयनकर्ताओं ने रेप के आरोपी लेग स्पिनर यासिर शाह को भी टीम में शामिल किया है । हालांकि उसे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रखा गया है। टेस्ट टीम में यासिर के अलावा मोहम्मद अब्बास , कामरान गुलाम और सरफराज अहमद को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी सफल तरीके से करना चाहेगा और इसके लिए वह तैयारियां में जुट गया है।

पाकिस्तान की टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, अजहर अली, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद।
रिजर्व खिलाड़ी: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद और यासिर शाह।

