IND VS WI टीम कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा एक्सपेरिमेंट, इस घातक प्लेयर को बनाया ओपनर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 9 फरवरी को दूसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तहत वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दूसरे वनडे मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा बड़ा प्रयोग करते नजर आए हैं।

दरअसल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए उतरे । बता दें कि ऋषभ पंत वैसे तो भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में अपनी सेवाएं देते हैं, लेकिन इस बार उन्हें बतौर ओपनर उतारकर नया प्रयोग ही किया गया हैं।
IPL मेगा ऑक्शन से पहले Prithvi Shaw को मिली बडी जिम्मेदारी, इस टीम के बने नए कप्तान

हालांकि ऋषभ पंत ओपनर बल्लेबाज के रूप में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टीम इंडिया ने सबसे पहले अपना विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवाया है।रोहित शर्मा 8 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए । वहीं ऋषभ पंत 34 गेंदों में 4 चौके की मदद सेस 18 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की जोड़ी भारत के लिए सफल साबित नहीं हो पाई।
ENG vs WI वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, एंडरसन और ब्रॉड हुए बाहर

वैसे ऋषभ पंत भारत के लिए बतौर ओपनर सफल हो सकते हैं, क्योंकि इससे वह अंडर-19 टीम के लिए ओपनिंग में सेवाएं दे चुके हैं। अंडर -19 टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 454 रन बनाए हैं,इसके साथ-साथ पंत ने एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। उनका ओपनिंग के दौरान 110.46 का स्ट्राइक रेट रहा है ।उम्मीद की जा सकती है कि अगर उन्हें ओपनिंग के लिए आगे भी टीम इंडिया ने मौका दिया तो वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


