Samachar Nama
×

Virat Kohli की फॉर्म पर दिग्गज Aakash Chopra ने कही बड़ी बात, दिया ये बयान
 

Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के बाद क्या उनके ब्रांड्स होंगे प्रभावित, पिछले साल इसी से कमाए थे 178.77 करोड़ रूपये

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज  के खिलाफ   6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है।इस सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। विराट कोहली ने पिछले  काफी समय से शतक नहीं लगाया है,  उम्मीद की जा रही   है कि वह बड़ी पारी खेलेंगे। वैसे इन सब बातों के बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा   विराट कोहली की  फॉर्म पर बड़ा कमेंट किया है।

IND VS WI वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले Team India के फैंस के लिए आई बुरी खबर
 


Aakash Chopra test   661

आकाश चोपड़ा ने एक शो में   कहा,  निजी तौर पर देखें तो  आप  हर 50 को  100 में तब्दील करना चाहते हो , क्योंकि  आपको बुरे दिन के लिए कुछ बचाकर रखना होता है। विराट कोहली किसी  बुरे दौरे से नहीं गुजर रहे हैं क्योंकि  उनके बल्ले  से रन तो लगातार निकल रहे हैं, लेकिन जब आप उन्हें बल्लेबाजी करते देखें तो वह पुराने वाले विराट नहीं दिखते हैं।

IPL 2022 Mega Auction को लेकर BCCI ने जारी की लिस्ट, इतने खिलाड़ी की होगी नीलामी

Aakash Chopra test   661

आकाश चोपड़ा का कहना  रहा कि   विराट अभी डोमिनेट नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वह लगातार स्कोर  कर रहे हैं जो करना  सबसे ज्यादा जरूरी है । हमने सचिन और राहुल को भी देखा  है, वह रन बटोरते  रहे हैं लेकिन  विराट कोहली वो नहीं है वह एक इन्फॉर्स की तरह है लेकिन वह अभी उस फॉर्म में नहीं है।

IPL 2022 Mega Auction जानिए Sreesanth का क्या है बेस प्राइस, कौन सी टीम लगाएगी दांव

“अब मैदान में उनकी कप्तानी की कमी खलेगी” ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Virat Kohli की कप्तानी का दिवाना 

बता दें कि विराट कोहली ने पिचले दो साल से ज्यादा समय से अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है,  हालांकि  उनके बल्ले से अर्धशतक लगातार निकलते रहे हैं।  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही वनडे सीरीज के  दौरान  उनके बल्ले से अर्धशतक निकला।फैंस उम्मीद कर रहे हैं  कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शतक का सूखा खत्म कर देंगे।

“अब मैदान में उनकी कप्तानी की कमी खलेगी” ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Virat Kohli की कप्तानी का दिवाना 

Share this story