Samachar Nama
×

IND VS WI वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले Team India के फैंस के लिए आई बुरी खबर
 

IND VS WI वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले Team India के फैंस के लिए आई बुरी खबर

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। टीम इंडिया  वेस्टइंडीज के खिलाफ   वनडे मैच  6,9 और  11 फरवरी को खेलेगी। वहीं  टी 20  सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के सभी मैच  अहमदाबाद में खेले जाने हैं, लेकिन वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले  फैंस के लिए बुरी ख़बर   आई है।

IPL 2022 Mega Auction को लेकर BCCI ने जारी की लिस्ट, इतने खिलाड़ी की होगी नीलामी
 


Ind vs WI-1-1

दरअसल  गुजरात  क्रिकेट संघ ने  कहा है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच  छह से 11 फरवरी तक  होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज   कोविड 19  महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली  स्टेडियम में खेली जाएगी। गुजरात  क्रिकेट संघ ने ट्वीट किया और लिखा, हम  वेस्टइंडीज के  भारत दौरे पर वनडे  सीरीज की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।

IPL 2022 Mega Auction जानिए Sreesanth का क्या है बेस प्राइस, कौन सी टीम लगाएगी दांव

IND vs WI ODI, वेस्टइंडीज दौरे से पहले BCCI ने टीम इंडिया को 1 फरवरी तक अहमदाबाद पहुंचने को कहा, 3 दिन रहेंगे क्वारंटीन

6 फरवरी को   पहला वनडे  एक बहुत ही खास और  ऐतिहासिक मैच होगा , क्योंकि भारत इस प्रारूप में अपना 1000 वां मुकाबला खेलेगा। बोर्ड ने  साथ ही कहा कि, मौजूदा  हालात को देखते हुए सभी मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि वनडे के बाद  भारत और   वेस्टइंडीज के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली   जाएगी।

Ind vs Aus U19 WC Semifinal भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कहां और कैसे देखें LIVE

West Indies vs England 2nd T20I--1.jpg

टी 20 सीरीज के मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाएंगे।बता दें कि  पश्चिम बंगाल की सरकार ने  टी 20 सीरीज के मैचों में 75  फीसदी दर्शकों के लिए स्टेडियम में आने की अनुमति दी है।  ऐसे में वनडे सीरीज के तहत दर्शक मैच नहीं देख पाएंगे , लेकिन टी 20 सीरीज के तहत मैचों  लुत्फ स्टेडियम में बैठकर उठा सकते हैं।बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम रोहित शर्मा की   अगुवाई में भारतीय टीम के साथ होगी।

West Indies vs England 2nd T20I--1.jpg

Share this story