Ind vs Aus U19 WC Semifinal भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कहां और कैसे देखें LIVE
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंडर -19 टी 20 विश्व कप में बुधवार को सेमीफाइनल मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बुधवार 3 फरवरी को भारतीय समयानुसार 6.30 बजे से खेला जाएगा।
IND vs WI Series इंग्लैंड को हराने के बाद अगले मिशन पर भारत दौरे के लिए रवाना हुई वेस्टइंडीज की टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर की जा सकती है। बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
PSL 2022 हार से बौखलाए Sarfaraz ने की ऐसी हरकत, फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

भारत ने रिकॉर्ड 10 वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वैसे भारत ने टूर्नामेंट के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। अंडर 19 विश्व कप की बात की जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है ।भारत ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 2 मैच जीतने में सफल रही ।
IND vs WI क्रिकेट फैंस को मिला बड़ा तोहफा, टी 20 मैच देख सकेंगे इतने हजार दर्शक

2000 से 2020 के बीच दोनों टीमों के बीच अंतिम 5 मैच को देखें तो हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है । ऐसे में भारत को पलड़ा ही भारी है। बता दें कि भारत ने अब तक 4 बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम के पास इस बार भी इतिहास रचने का मौका है और वह पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।भारतीय टीम खिताब से दो ही कदम दूर है लेकिन उसके सामने चुनौतियां हैं।


