IND vs WI Series इंग्लैंड को हराने के बाद अगले मिशन पर भारत दौरे के लिए रवाना हुई वेस्टइंडीज की टीम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड को अपने घर में टी 20 सीरीज में 3-2 से मात देने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अब भारत दौरे के लिए रवाना हो गई है। कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे के लिए रवाना हुई है। वह आज रात अहमदाबाद पहुंचेगी, जहां मेहमान टीम को अगले तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहना है ।
PSL 2022 हार से बौखलाए Sarfaraz ने की ऐसी हरकत, फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से सोशल मीडिया पर टीम की रवानगी की कुछ फोटोज भी पोस्ट की गई हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा- अगला पड़ाव , इंडिया। जहां हमें 3 वनडे और 3 टी 20 मैच खेलने हैं। मिशन जारी है। बता दें कि भारत दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम 6 से 20 फरवरी तक तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी।
IND vs WI क्रिकेट फैंस को मिला बड़ा तोहफा, टी 20 मैच देख सकेंगे इतने हजार दर्शक

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की जीत के हीरो जेसन होल्डर रहे थे , जिन्होंने आखिरी टी 20 मैच में हैट्रिक भी ली थी। जेसन होल्डर ने भारत दौरे पर भी घातक प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
Hardik Pandya ने किया चौंकाने वाला खुलासा, खड़े हुए कई बड़े सवाल

उन्होंने सीरीज से पहले भारत को भी चेतावनी दे डाली है। जेसन होल्डर ने कहा कि, टीम इंडिया को उसके घर में हराना मुश्किल होगा, लेकिन असंभव नहीं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में जेसन होल्डर ने 15 विकेट लिए और वह मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे।टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने की चुनौतियां रहने वाली हैं।


And we're off...🛫. Next Stop: India! 🇮🇳
We play 3 ODIs and 3 T20Is there. The Mission Continues...🔥 #INDvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/YPqCEHLffk
— Windies Cricket (@windiescricket) January 31, 2022

