IND vs WI क्रिकेट फैंस को मिला बड़ा तोहफा, टी 20 मैच देख सकेंगे इतने हजार दर्शक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी 20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है। दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी 20 मैच को देखने के लिए 75 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी जाएगी।
Hardik Pandya ने किया चौंकाने वाला खुलासा, खड़े हुए कई बड़े सवाल

पश्चिम बंगाल सरकार के नियमों के हिसाब से सभी इंडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों में स्थान पर 75 प्रतिशत तक दर्शक आ सकते हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को कहा , आयोजन स्थल की क्षमता के 75 प्रतिशत के साथ सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों की इजाजत होगी।
U-19 WC 2022 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी अच्छी ख़बर

ईडन गार्डन्स पर 50 हजार दर्शक मैच का आनंद उठा सकते हैं। बता दें कि क्रिकेट एसोसिएस ऑफ बंगाल अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दौरान फैंस को अनुमति देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का शुक्रिया अदा किया है ।
IND vs WI रोहित सेना को मिली खुशखबरी, बाहर हुआ वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा हिटर
आपको बता दें कि कोलकाता ने पिछले साल न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर सीरीज के तीसरे टी 20 मैच की मेजबानी की थी और 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी थी।बता दें कि वेस्टइंडीज को भारत दौरे पर टी 20 सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी होगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी।वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत और वेस्टइंडीज की सीरीज पर भी संकट के बादल हैं। दोनों टीमें बायो बबल में रहेंगी और कड़े प्रोटोकॉल का पालन करेंगी।


