Samachar Nama
×

IND vs WI रोहित सेना को मिली खुशखबरी, बाहर हुआ वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा हिटर
 

Team India के इस खिलाड़ी को अफ्रीका दौर पर अपने नाकारे प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता अब अब नहीं देने वाले मौका 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज को इस महीने  ही तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भिड़ंने से पहले टीम इंडिया  के लिए  बड़ी खुशख़बरी आई है ।दरअसल      आक्रामक बल्लेबाज  शिमरोन हेटमायर को  फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण भारत के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है।
IND VS WI सीरीज के लिए Team India में शामिल हुआ यह घातक ऑलराउंडर, वेस्टइंडीज की अब खैर नहीं

वेस्टइंडीज ने भारत  में  16 सितंबर से शुरु  होने वाली तीन मैचों की टी  20 सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी  16   सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसने हाल ही  में इंग्लैंड को  हराया है। बता दें कि    भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले 6 फरवरी से  तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
Shimron Hetmyer  का मुरीद हुआ वेस्टइंडीज का यह दिग्गज, बताया भविष्य का कप्तान

इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच   तीन  टी 20  मैचों की सीरीज होनी है । तीन टी 20 मैचों की सीरीज के मुकाबले 16,18  और 20 फरवरी को कोलकाता  में खेले जाएंगे।    शिमरोन हेटमायर को टी 20 टीम में फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया है ।
Shimron Hetimer Delhi Capitals प्लेयर प्रोफाईल

इस महीने के  शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी । यह 25 साल  का विस्फोटक बल्लेबाज  के  इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस   मानदंडों पर   खरा  उतरने में नाकाम रहा था। शिमरोन हेटमायर  काफी खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं।अगर वह टीम में होते है तो वह टी 20 प्रारूप के तहत टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनते ।बता दें कि वेस्टइंडीज  की टीम  शानदार फॉर्म में है  और वह भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है।

Shimron Hetmyer  का मुरीद हुआ वेस्टइंडीज का यह दिग्गज, बताया भविष्य का कप्तान

Share this story