Samachar Nama
×

IPL 2022 Mega Auction जानिए Sreesanth का क्या है बेस प्राइस, कौन सी टीम लगाएगी दांव

IPL 2022, S Sreesanth ने मेगा ऑक्शन के लिए कराया खुद को रजिस्टर्ड, जानिए कितना रखा इस पूर्व क्रिकेटर ने अपना बेस प्राइज

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 मेगा  ऑक्शन का  आयोजन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है । मेगा  नीलामी के लिए  कई  खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है।लीग में दस टीमें हो चुकी हैं और  ऐसे में ज्यादा  खिलाड़ियों पर इस बार बोली लगने वाली है। मेगा ऑक्शन  के लिए  खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है ।  

Ind vs Aus U19 WC Semifinal भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कहां और कैसे देखें LIVE

 

Sreesanth

केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी खुद को रजिस्टर  कराया है।श्रीसंत ने अपना  बेस  प्राइस   50 लाख रुपए रखा है । दो दिन के मेगा ऑक्शन में  590 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी । बता दें कि 590    खिलाड़ियों में से  228 खिलाड़ी कैप्ड हैं, जबकि  355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं । सात खिलाड़ी असोसिएट्स देश से नीलामी में हिस्सा लेंगे।

IND vs WI Series इंग्लैंड को हराने के बाद अगले मिशन पर भारत दौरे के लिए रवाना हुई वेस्टइंडीज की टीम
 

No opportunity in IPL auction, now S. Sreesanth has done a great job after 15 years

बता दें कि श्रीसंत ने   अपना आखिरी सीजन  2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था। श्रीसंत पर  स्पॉट  फिक्सिंग   मामले में बैन लग गया था। बीसीसीआई ने तब  उन्हें क्रिकेट के सभी  फॉर्म से बैन कर  दिया था।  सात साल के बैन के बाद  श्रीसंत ने डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की और अब आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं ।

PSL 2022 हार से बौखलाए Sarfaraz ने की ऐसी हरकत,  फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे
 

What lies ahead for S Sreesanth

अब देखना होगा कि क्या श्रीसंत पर 10 में एक भी फ्रेंचाइजी दांव लगाती है या नहीं। बता दें कि  श्रीसंत ने  2008 से लेकर 2013 के बीच कुल 44 आईपीएल मैच  खेले और  इस दौरान 8.14 के इकोनॉमी   रेट से रन  लुटाकर कुल 40 विकेट लिए  है।श्रीसंत   आईपीएल में काफी विवादों में रहे हैं।    फिक्सिंग में फंसने के अलावा    हरभजन सिंह के साथ उनका मैदान पर विवाद हुआ था। हरभजन सिंह ने  श्रीसंत को मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था।
Sreesanth Selected In Indian Team for 2019 World Cup #AprilFoolsDay

Share this story