Samachar Nama
×

Team India के लिए बहुत बुरी ख़बर, घातक तेज गेंदबाज पहुंचा हॉस्पिटल 

khaleel ahmed--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे मैचों के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वैसे इन सब बातों के बीच एक भारतीय क्रिकेटर को लेकर बुरी ख़बर आई है ।दरअसल लंबे वक्त से बाहर चल रहे टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज ख़लील अहमद हॉस्पिटल में हैं।

IND vs BAN: टेस्ट में भारत-बांग्लादेश में से किसका पलड़ा रहा है भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

khaleel ahmed--1111तेज गेंदबाज ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी है। ख़लील अहमद स्वास्थ संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने खुद जानकारी दी हैकि वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 के शुरुआती कुछ मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ख़लील अहमद ने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर की है।

बांग्लादेश के खिलाफ Test क्रिकेट के तहत कैसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, सामने आए सभी आंकड़े
 

khaleel ahmed--1111

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों, क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल की घड़ी है ।यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि मैं खराब स्वास्थय की वजह से इस रणजी सीजन में होने वाले ज्यादातर मुकाबलों में खेलने नहीं उतर पाउंगा। साथ ही  ख़लील अहमद ने लिखा, मैं वापसी की राह पर हूं और जल्दी वापसी करने की कोशिश करूंगा, जैसे ही फिटनेस हासिल कर लूंगा।

Team India को बड़ा जख़्म देने वाले इस खिलाड़ी को मिला दमदार प्रदर्शन का ईनाम, ICC ने दिया बड़ा अवॉर्ड
khaleel ahmed--1111

गौरतलब हो कि ख़लील अहमद ने एशिया कप 2018 में हिस्सा लिया था, तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी। आपको बता दें कि ख़लल अहमद ने 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है । अब तक वह टीम इंडिया के लिए कुल 25 मैच खेल चुके हैं । 14 टी 20 मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं ।वहीं 11 वनडे मैचों में वह 15 विकेट चटका चुके हैं।

Share this story