Samachar Nama
×

बांग्लादेश के खिलाफ Test क्रिकेट के तहत कैसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, सामने आए सभी आंकड़े
 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है।टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है क्योंकि वह इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं ।हाल ही में विराट कोहली ने 72 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा।ऐसे में विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेल सकते हैं।

Team India को बड़ा जख़्म देने वाले इस खिलाड़ी को मिला दमदार प्रदर्शन का ईनाम, ICC ने दिया बड़ा अवॉर्ड
 

virat kohli test11--1111111111

वैसे भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। विराट कोहली का टेस्ट मैचों में  बांग्लादेश के खिलाफ बल्ला जमकर चला है । विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 392 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ विराट का औसत 78.40  और 77.78 का रहा है।

Test सीरीज से पहले KL Rahul ने दिया बड़ा बयान, बांग्लादेश टीम के खेमे में मच जाएगी खलबली
 

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Standsविराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर 204 रन है।इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक जड़े हैं ।वैसे तो टेस्ट क्रिकेट के तहत भी विराट कोहली के आंकड़े अब तक शानदार हैं। विराट ने 102 मैचों की 173  पारियों में अब तक 8074 रन बनाए हैं।  इस दौरान उनका औसत 49.53 और 55.69 का स्ट्राइक रेट रहा ।टेस्ट क्रिकेट के तहत विराट ने  27 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।

Rishabh Pant को उपकप्तानी से हटाए जाने पर KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा
Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Standsवहीं उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक भी निकले हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट के तहत विराट कोहली का हाईस्कोर 254 रन रहा है। विराट कोहली ने टेस्ट में लंबे वक्त से शतक नहीं लगाया है।उन्होंने आखिरी बार साल 2019  में बांग्लादेश के खिलाफ ही सेंचुरी जड़ी थी।अब माना जा रहा है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के तहत भी अपना शतक का सूखा खत्म कर सकते हैं।टीम इंडिया यही चाहेगी कि विराट कोहली अपना जबदस्त खेल ही दिखाएं।
virat

Share this story