Samachar Nama
×

Team India को बड़ा जख़्म देने वाले इस खिलाड़ी को मिला दमदार प्रदर्शन का ईनाम, ICC ने दिया बड़ा अवॉर्ड

jos buttler-11-1111

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। आईसीसी ने टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन कहे जाने वाले खिलाड़ी को बड़ा अवॉर्ड दिया है। दरअसल आईसीसी ने नवंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड इंग्लैंड के सीमित प्रारूप के कप्तान जोस बटलर को दिया है।बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में जोस बटलर ने टीम इंडिया को बड़ा जख्म दिया था। बटलर ने दमदार प्रदर्शन करके भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। 

Test सीरीज से पहले KL Rahul ने दिया बड़ा बयान, बांग्लादेश टीम के खेमे में मच जाएगी खलबली
 

ENG VS NED jos buttler---11

जोस बटलर ने नवंबर महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में 20 रन की पारी के साथ  की थी।इसके बाद 47 गेंदो में 72 रन बनाकर उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 विश्वकप का आगाज कराया । वहीं टी 20 विश्व कप के तहत नॉकआउट मैचों में  जोस बटलर ने भारत के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी।जोस बटलर ने इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप का खिताब दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाई।जोस बटलर आईसीसी का अवॉर्ड पाकर खुश हैं ।

Rishabh Pant को उपकप्तानी से हटाए जाने पर KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा

T20 World Cup 2022 Jos Buttler-111111111111111

उन्होंने कहा,  मैं फैंस का आभार व्यक्त करता हूं , जिन्होंने  मुझे नवंबर महीने  का आईसीसी खिलाड़ी चुनने के लिए मतदान किया। मुझे यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों  के प्रयासों से मिला ।हमारे लिए यह महीना विश्वसनीय रहा ,जिसमें  हमने ऑस्ट्रेलिया  में टी20 विश्वकप का खिताब जीता था। 

Joe Root ने बना डाला महारिकॉर्ड, विराट-रोहित जैसे खिलाड़ी कभी नहीं कर पाएंगे ये कारनामा 

Jos Buttler t20

 

बता दें कि पुरुष वर्ग के तहत  आईसीसी प्लेयर द मंथ का अवॉर्ड जहां जोस बटलर को मिला है ,वहीं  सिदरा अमीन को  महिला  वर्ग   के तहत यह अवॉर्ड मिला है।पाकिस्तान की सिदरा अमीन  ने आयरलैंड के  खिलाफ सीरीज  में 277 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था। 

T20 World Cup 2022 Jos Buttler-111111

 

null

Share this story

Tags