Samachar Nama
×

IPL 2022 KL Rahul की बल्लेबाजी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान 

kl rahul ipl 2022

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को  एलिमिनेटर मैच में 14 रनों से हार  का सामना करना पड़ा । साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।मुकाबले में लखनऊ के कप्तान  केएल  राहुल अपनी  धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। दिग्गज संजय मांजरेकर ने भी  केएल राहुल की बल्लेबाजी पर निशाना साधा है।

IPL 2022 Qualifier 2 मैच से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा राजस्थान का साथ, जानिए क्या है वजह
 

IPL 2022: आरसीबी से हारने के बाद लखनऊ के कप्तान KL Rahul गेंदबाजी विभाग से दिखे नाखुश, कहा- हमने 15 से 20 रन ज्यादा दे दिए

केएल राहुल ने  एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ   सुपरजायंट्स के 208रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 गेंदों  में 79 रन बनाए, वह 19 वें  ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर  आउट हो गए ,जिससे  लखनऊ    हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया ।

IPL 2022  RCB, GT और RR के खिलाफ फेल रही LSG, आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
 

kl rahul ipl 202211111111.GIF

केएल राहुल ने   पावरप्ले के अंत तक धीमी बल्लेबाजी की , जब तक कि अंतिम   सात ओवरों में 99 रन की जरूरत नहीं पड़ी। केएल राहुल की धीमी पारी पर सवाल उठाते हुए दिग्गज संजय मांजरेकर ने कहा,केएल राहुल खुद ऐसा करने की क्षमता रखते हैं ।

IPL खेलने के लिए  Rajat patidar ने टाल दी थी अपनी शादी, जानिए खिलाड़ी की पूरी कहानी 
 

IPL 2022 LSG vs GT: ‘KL Rahul टी-20 वर्ल्ड कप में ना रे बाबा…’ कप्तान की धीमी पारी से नाराज हुए फैंस, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

आप देखते हैं कि  हर बार उन्होने  बड़े शॉट खेलने का फैसला किया। तो वह बेहतर  कर पाए  हैं,उन्होंने जोश हेजलवुड के खिलाफ कुछ शनदार  शॉट खेले, लेकिन उन्होंने  अपनी सोच बदल ली थी जिससे वह  तेज खेलने की बजाय लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करना चाहते थे । संजय मांजरेकर  ने  साथ ही  कहा कि,  अगर मैं उनका कोच होता तो मैं उन्हें तेज बल्लेबाजी  करने को कहता  , भले ही वह कप्तान हों,क्योंकि हम बहुत सारे मैच देखे हैं, जहां टीमोंको बहुत फायदा होगा। अगर केएल राहुल सिर्फ  लंबे वक्त के बजाय तेज बल्लेबाजी करते हैं । मांजरेकर ने  राहुल  को बोझ उठाने  के बजाय बल्लेबाजी करते हुए मस्ती करने और खुद को अभिव्यक्त करने की सलाह दी है।​​​​​​​IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान KL Rahul को लेकर  Kevin Pietersen ने कह दी बडी बात, कहा- उम्र से ज्यादा मैच्योर हैं राहुल

Share this story