Samachar Nama
×

IPL खेलने के लिए  Rajat patidar ने टाल दी थी अपनी शादी, जानिए खिलाड़ी की पूरी कहानी 

IPL खेलने के लिए Rajat patidar ने टाल दी थी अपनी शादी, जानिए खिलाड़ी की पूरी कहानी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022  के एलिमिनेटर मैच में    लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ  शानदार  प्रदर्शन करके  रजत पाटीदार ने  आरसीबी को जीत दिलाई है।  आरसीबी के लिए रजत पाटीदार  ने शानदार शतकीय पारी खेली और वह अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं। वैसे यहां  बात बहुत कम लोग जानते हैं कि    रजत पाटीदार  आईपीएल 2022 में खेलने के लिए  अपनी शादी भी टाल चुके हैं। बता दें कि  रजत पाटीदार मेगा ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रहे थे ।

IPL 2022 RR VS RCB में से कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानिए Ravi Shastri का जवाब 

Rajat --11-1-1

आईपीएल      ना मौका मिलने  पर क्रिकेटर का परिवार खेल  से  ब्रेक में उनकी शादी करवाना चाहते थे । लेकिन  रजत पाटीदार के साथ  कुछ और ही होना था । आईपीएल 2022 सीजन के कुछ मैचों के बाद  3 अप्रैल को  चोटिल  लवनिथ सिसोदिया  के स्थान पर आरसीबी ने दाएं हाथ के बल्लेबाज पाटीदार को टीम में शामिल किया था।मध्यप्रदेश के इस बल्लेबाज ने  आरसीबी को निराश  नहीं किया और मौके का फायदा उठाते हुए खुद  को साबित किया ।

IPL 2022  क्वालीफायर -2 में  RR vs RCB के बीच होगी भिड़ंत,जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

Rajat 111111111

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में मुश्किल  वक्त में रजत पाटीदार  ने  54 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली और आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ में शतक बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।रजत पाटीदार के  पिता ने कहा, हमने उसके लिए रतलाम की एक लड़की  को चुना है ।उसकी शादी  9 मई  को करने की योजना थी ।एक  छोटा समारोह  होना था  और इसके लिए  मैंने इंदौर में एक होटल को बुक कर लिया था।

IPL 2022 टूर्नामेंट से क्यों बाहर हुई SRH, कोच टॉम मूडी ने बताई वजह

IPL 2022: LSG vs RCB, Eliminator:’मुझे नीलामी में नहीं चुना गया था…Rajat Patidar का छलका दर्द !

रजत पाटीदार ने अब रणजी ट्रॉफी  के नॉकआउट चरण में  एमपी टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद जुलाई में शादी के बंधन में बंधेंगे  ।  6 जून से क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश  का सामना पंजाब से होगा। आईपीएल2022 सीजन  के तहत नंबर तीन पर खेलते हुए रजत पाटीदार ने  शानदार प्रदर्शन  किया है।   स्टार बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए  156.25 की स्ट्राइक रेट  से  7 मैचों में  275रन बनाए हैं।

Rajat 111111111

Share this story