Samachar Nama
×

IPL 2022  RCB, GT और RR के खिलाफ फेल रही LSG, आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

LSG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स को  आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।  लखनऊ सुपरजायंट्स हार के साथ ही  टूर्नामेंट से बाहर हो गई है । बता दें कि मौजूदा सीजन में लखनऊ ने हार के   साथ ही शुरुआत की थी । लीग स्टेज में  14 मैचों में से  9   मैच जीतकर 18 अंक के साथ प्लेऋफ में  क्वालिफायर करने वाली तीसरी टीम बनी थी।

IPL खेलने के लिए  Rajat patidar ने टाल दी थी अपनी शादी, जानिए खिलाड़ी की पूरी कहानी 
 


लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेऑफ में पहुंची अन्य टीमों   गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के   खिलाफ लीग स्टेज  में  एक भी मैच नहीं जीत सकी। लखनऊ सुपरजायंट्स को  टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हार मिली थी। लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को    5 विकेट से हराया था।10 अप्रैल को  लखनऊ को अपने पांचवें मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स से हार मिली।

IPL 2022 RR VS RCB में से कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानिए Ravi Shastri का जवाब 

IPL 2022 RCB vs LSG: लखनऊ अगर ना करती ये 3 गलतियां, तो आज क्वालीफायर में पहुंच सकते थे KL Rahul की टीम

 

वहीं आरसीबी ने   लखनऊ सुपर जायंट्स को  उनके साथ सातवें मैच में मात दी थी, जबकि एलिमिनेटर मैच में भी  बैंगलोर ने लखनऊ  को  14 रन से हराया । 12 वें मैच में गुजरात ने फिर  हराया और अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें  मात दी। 

IPL 2022  क्वालीफायर -2 में  RR vs RCB के बीच होगी भिड़ंत,जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2022 RCB vs LSG: लखनऊ अगर ना करती ये 3 गलतियां, तो आज क्वालीफायर में पहुंच सकते थे KL Rahul की टीम

वैसे लखनऊ सुपरजायंट्स ने डेब्यू सीजन के तहत  शानदार  जलवा दिखाया और उन्होंने आईपीएल 2022 में कुल 15 मैच  खेले थे जिसमें उसने नौ जीते थे।केएल राहुल  टीम के पास डेब्यू सीजन में ही इतिहास रचने का मौका  रहता और  वह खिताब के करीब भी पहुंच  सकती थी। लेकिन आरसीबी के खिलाफ मिली हारे  साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स का  खिताब सपना भी टूट गया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने डेब्यू सीजन के तहत जैसे अपने प्रदर्शन से प्रभावित  किया है, उससे फैंस खुश हैं।

Share this story