Samachar Nama
×

Mohammad Rizwan के समर्थन में आया ये दिग्गज, आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब

Mohammad Rizwan1111.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ट्राई सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की । पाकिस्तान की जीत के हीरो  मोहम्मद रिजवान रहे , जिन्होंने 78 रनों की नाबाद पारी खेली। मोहम्मद  रिजवान शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद आलोचनाओं का शिकार हुए , लेकिन अब उनके समर्थन में दिग्गज शाहिद  अफरीदी उतर आए हैं। दरअसल  धीमी बल्लेबाजी को लेकर मोहम्मद रिजवान पर निशाना साधा गया ।

IND vs SA  धोनी के घर में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड

shahid afridi

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिंकदर  बख्ता ने मैच के बाद रिजवान की बल्लेबाजी को लेकर टिप्पणी की ।उन्होंने पाकिस्तान  के एक चैनल पर कहा यदि रिजवान भी बाकी बल्लेबाजों की  तरह ही प्रदर्शन करेंगे तो टीम विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकती। अब दिग्गज  शाहिद अफरीदी ने आलोचकों को मुंह बंद करते हुए  मोहम्मद रिजवान का समर्थन किया है।

Sourav Ganguly की BCCI अध्यक्ष पद से छुट्टी तय, यह दिग्गज खिलाड़ी लेगा जगह उनकी

Shahid Afridi

एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए मोहम्मद रिजवान  ने कहा  कि,इससे  कोई फर्क नहीं पड़ता आप बल्लेबाजी  कर रहे हैं या फिर गेंदबाज एक अच्छी शुरुआत मुख्य होती है ।  बाबर और रिजवान  टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं , लेकिन केवल दो खिलाड़ी मैच को नहीं जिता सकते।

Ind vs Pak  बाबर या अफरीदी नहीं बल्कि पाकिस्तान का यह धाकड़ खिलाडी टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा

mohammad rizwan

 

वहां 11 खिलाड़ी हैं  6 बल्लेबाज खेल रहे हैं।आप कम से कम तीन  बल्लेबाजों को अच्छे स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने  यह सलाह दी कि  रिजवान को अपनी योजना बदलने की जरूरत नहीं है।उसे किसी को भी सुनना नहीं चाहिए।वैसे मोहम्मद रिजवान  पाकिस्तान के लिए लगातार शानदार  प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम एशिया कप  के फाइनल में पहुंच पाई थी।आगामी टी 20 विश्व कप में भी उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।

Mohammed Rizwan

Share this story

Tags