Ind vs Pak बाबर या अफरीदी नहीं बल्कि पाकिस्तान का यह धाकड़ खिलाडी टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा।एक खिलाड़ी पाकिस्तान का धांसू फॉर्म में इन दिनों चल रहा है , जिससे टीम इंडिया को भी सावधान रहने की जरूरत है।महामुकाबले में बाबर आजम या शाहीन शाह अफरीदी नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान भारत के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे।
चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर Prithvi Shaw ने तोड़ी चुप्पी , दिया बड़ा बयान

बता दें कि मोहम्मद रिजवान इस वक्त ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं। एशिया कप में उनके प्रदर्शन के दम पर ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी। वह एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर ट्राई सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
Suryakumar Yadav के साथ नंबर -1 की जंग को लेकर Mohammad Rizwan ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

वैसे भी मोहम्मद रिजवान का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर चलता है । पिछले साल टी 20 विश्व कप में उन्होंने 79 रनों की पारी खेली थी ।एशिया कप 2022 के सुपर- 4 मैच में उन्होंने 71 रन बनाए थे। वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए हैं।
T20 World Cup 2022 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, कोच ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है ।उन्होंने 69 टी 20 मैचों में 2337 रन बनाए हैं,उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है। पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान से टी 20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करने वाली है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है।टी 20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 16 अक्टूबर से होना है।भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच के तहत आमने-सामने होंगी।


