Samachar Nama
×

चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर Prithvi Shaw ने तोड़ी चुप्पी , दिया बड़ा बयान 

Prithvi Shaw,

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पृथ्वी शॉ भारत के स्टार और प्रतिभावान बल्लेबाज हैं । हाल ही में घरेलू क्रिकेट के तहत पृथ्वी शॉ का जलवा देखने को मिला । उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में शानदार पारियां खेलीं, लेकिन इसके बावजूद पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है।इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप की टीम में पृथ्वी शॉ को नहीं चुना गया,वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  वनडे सीरीज के लिए भी पृथ्वी शॉ का चयन नहीं किया।

Suryakumar Yadav के साथ नंबर -1 की जंग को लेकर Mohammad Rizwan ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया, T20 WC का टिकट लेने के लिए Prithvi Shaw को क्या करना होगा

भारतीय चयनकर्ता कहीं ना कहीं  पृथ्वी शॉ को लगातार  नजरअंदाज करने का काम कर रहे हैं ।वैसे अब स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इस मामले में खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक चैनल से बात करते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा, मैं निराश हो गया था।मैं रन बना रहा हूं । काफी मेहनत कर रहा हूं , लेकिन मौका नहीं मिल रहा है ।लेकिन ठीक है ।जब उन्हें (चयनकर्ताओं)  लगेगा कि मैं तैयार हूं वे मुझे खिलाएंगे।  

T20 World Cup 2022 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, कोच ने दिया इस्तीफा
 

Shikhar Dhawan की बांसुरी की धुन पर गाते नजर आए Prithvi Shaw , देखें VIDEOसाथ ही उन्होंने कहा ,  मुझे जो भी अवसर मिलेंगे, चाहे वह भारत 'ए' के लिए हो या अन्य टीमों के लिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना  बेस्ट प्रदर्शन करूं और अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखूं।

T20 World Cup 2022 की टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेगा गेंदबाज, 2-3 दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए होगा रवाना 
 

अभ्यास मैच में Hardik Pandya और Prithvi Shaw ने मचा दी खलबली, कर दी छक्के- चौकों की बरसात

बता दें कि  पृथ्वी शॉ  ने अपने आईपीएल के  प्रदर्शन के दम पर भारतीय  टीम में जगह बनाई , लेकिन  वह शानदार  प्रदर्शन करके टीम में स्थाई  नहीं हो पाए हैं।हालांकि पृथ्वी शॉ ने अब खुद स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है।  पृथ्वी शॉ  कब तक भारतीय चयनकर्ताओं को  प्रभावित कर पाएंगे कुछ कहा नहीं  जा सकता है । उनकी कब तक टीम इंडिया  फिर से एंट्री होगी , यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया, T20 WC का टिकट लेने के लिए Prithvi Shaw को क्या करना होगा

Share this story