IND vs SA धोनी के घर में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला गया था। बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में भारत को 9रनों से हार मिली थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच पू्र्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर यानि रांची में खेला जाएगा। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है ,ऐसे में दूसरे वनडे मैच के तहत हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।
Sourav Ganguly की BCCI अध्यक्ष पद से छुट्टी तय, यह दिग्गज खिलाड़ी लेगा जगह उनकी

मुकाबले से पहले गौर किया जाए तो धोनी के घर में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारत ने यहां 2014 के बाद से कोई वनडे मुकाबला नहीं जीता है ।रांची मे पिछले दोनों मैचों में भारत को हार झेलनी पड़ी है ।ऐसे में भारत के लिए इस बार भी राह आसान नहीं होगी।
Ind vs Pak बाबर या अफरीदी नहीं बल्कि पाकिस्तान का यह धाकड़ खिलाडी टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा

2019 में भारत को रांची में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी तब कंगारू टीम ने भारत को 32 रन से हराया था। इससे पहले 2016 में भी टीम इंडिया जीत से महरूम रह गई थी । न्यूजीलैंड ने रांची में हुए वनडे में भारत को 19 रन से हराया था।
चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर Prithvi Shaw ने तोड़ी चुप्पी , दिया बड़ा बयान

ऐसे में इस बार अगर भारत को जीत दर्ज करनी है तो एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा , क्योंकि भारतीय टीम रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना खेल रही है। ये सभी खिलाड़ी टी 20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं।इस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो पिछला मैच खेला था उसमें भारत को 32 रन से हार झेलनी पड़ी थी।


