Samachar Nama
×

IND vs SA  धोनी के घर में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड

ind vs a----11000

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला  मैच  लखनऊ में खेला गया था। बारिश से  प्रभावित  रहे इस मैच में भारत को 9रनों से हार मिली थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच पू्र्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर यानि रांची में खेला जाएगा। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है ,ऐसे में दूसरे वनडे मैच के तहत हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।

Sourav Ganguly की BCCI अध्यक्ष पद से छुट्टी तय, यह दिग्गज खिलाड़ी लेगा जगह उनकी

ind vs a----11.JPG

मुकाबले से पहले गौर किया जाए तो धोनी के घर में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं  है। भारत ने यहां 2014 के बाद से कोई वनडे मुकाबला नहीं जीता है ।रांची मे पिछले दोनों मैचों में भारत को हार झेलनी पड़ी है ।ऐसे में भारत के लिए इस बार भी राह आसान नहीं होगी।

Ind vs Pak  बाबर या अफरीदी नहीं बल्कि पाकिस्तान का यह धाकड़ खिलाडी टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा

ind vs a----11.JPG

2019  में भारत को रांची में ऑस्ट्रेलिया  के हाथों  शिकस्त झेलनी पड़ी थी तब कंगारू टीम ने भारत को 32  रन से हराया था।  इससे  पहले 2016 में  भी टीम इंडिया  जीत  से महरूम  रह गई थी । न्यूजीलैंड ने रांची में  हुए  वनडे में भारत को 19 रन से हराया था।

चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर Prithvi Shaw ने तोड़ी चुप्पी , दिया बड़ा बयान 

ind vs a----11.JPG

ऐसे में इस बार  अगर भारत को जीत  दर्ज करनी है तो एड़ी चोटी का जोर  लगाना होगा , क्योंकि भारतीय टीम  रोहित  शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना खेल रही है। ये  सभी खिलाड़ी    टी 20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं।इस  मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ जो पिछला मैच खेला था उसमें भारत को 32 रन से  हार झेलनी पड़ी थी।

IND VS SA 1st ODI--1111111

Share this story