Samachar Nama
×

PCB में बदलाव होने के बाद ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास वापस, खुद दिया बयान

amir--1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाल ही में बदलाव हुआ है । रमीज राजा को चैयरमैन के पद से बर्खास्त कर दिया गया।उनकी जगह नजम सेटी को नया अध्यक्ष बनाया गया है।इसके अलावा शाहिद अफरीदी को पुरुष टीम के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। पीसीबी में हुए इस बदलाव के बाद अब घातक तेज गेंदबाज संन्यास से वापसी कर सकता है ।  

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 में टेस्ट के तहत ये टॉप 10 बल्लेबाज रहे फ्लॉप
 

Harbhajan Singh Mohammad Amir

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर संन्यास से वापसी कर सकते हैं । वहाब रियाज ने हाल ही में समा न्यूज के साथ बात करते हुए हिंट दिया था कि संन्यास के दो साल बाद आमिर टीम में वापस आ सकता है । मोहम्मद आमिर बीते दिन नेशनल हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में दिखे, जिसके बाद उनकी वापसी  की संभावना बढ़ गई है।

IND vs SL में से T20 के तहत किसका पलड़ा है भारी, जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

“बेटा आप वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं”, Mohammad Amir ने टीम इंडिया के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान, एंकर को भी लगाई फटकार

मोहम्मद आमिर से जब पत्रकार ने पूछा कि क्या वह पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलते दिखेंगे।इसके जवाब में मोहम्मद आमिर ने कहा, देखते हैं , अगर अल्लाह ने चाहा  तो । मोहम्मद  को हाल ही में  नेशनल हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में बांग्लादेश  प्रीमियर लीग के लिए प्रैक्टिस करते दिखे।

Happy New Year 2023 से पहले BCCI ने किया ऐलान, साल 2022 में ये रहे भारत के टॉप-2 टेस्ट परफॉर्मर
 

mohammad amir

 मोहम्मद आमिर ने यह भी कहा कि उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से लाहौर में एनएचपीसी में उन्हें ट्रेनिंग के लिए अनुरोध किया था, उन्हें इसकी अनुमति भी मिली ।गौरतलब हो कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2020 में टी 20 मैच खेला था । इसके बाद अगले साल आमिर ने कम मौके का हवाला  देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।मोहम्मद आमिर  ने उस वक्त पीसीबी पर भी सवाल खड़े  किए थे।

mohammad amir


 

Share this story