Samachar Nama
×

Happy New Year 2023 से पहले BCCI ने किया ऐलान, साल 2022 में ये रहे भारत के टॉप-2 टेस्ट परफॉर्मर
 

IND VS BAN

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 में टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। भारत के लिए इस साल टेस्ट क्रिकेट में कई खास प्रदर्शन देखने को मिले । बीसीसीआई ने साल के आखिरी दिन दो ऐसे नाम बताए हैं जो इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए टॉप परफॉर्मर रहे।बीसीसीआई ने जिन दो नामों का ऐलान किया है, उनमें एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज है।

पत्रकार का यह रवैया देख पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने जाहिर की नाराजगी, Video हुआ वायरल


IND vs BAN 2nd Test--1-011-0-1-11111111

 

इन खिलाड़ियों में पहला नाम है 30  दिसंबर 2022 को भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत का । इस साल टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने दमदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया।  वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन कर इस साल अपनी छाप  छोड़ी।

इलाज के लिए दिल्ली लाया जा सकता है Rishabh Pant को, सामने अब आया ये अपडेट 

‘हम मैच जीत जाते अगर….’ Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद इसके सिर फोडा ठीकरा

ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो  साल 2022 में उन्होंने भारत के लिए  कुल  7 टेस्ट मैच खेले।इस दौरान उन्होंने 61.81 की औसत से 680 रन बनाए। इस दौरान ऋषभ पंत ने दो शतक और चार अर्धशतक जड़े ।ऋषभ पंत  का 146 रनों का  हाईस्कोर रहा ।

इलाज के लिए दिल्ली लाया जा सकता है Rishabh Pant को, सामने अब आया ये अपडेट 


Jasprit Bumrah

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने  कमाल किया।उन्होंने सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में ही 22 विकेट लिए । इस साल बुमराह  ने दो बार पांच विकेट  भी झटके ।उन्होंने एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा । उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर  8 विकेट लेते हुए किया। जसप्रीत बुमराह इस साल अपनी चोटों से परेशान  रहे  और इस वजह से वह मैदान से दूर  रहे । साल के आखिरी महीने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी बुमराह नहीं थे।

rishabh pant tEST111111


 

null


 

Share this story