Samachar Nama
×

पत्रकार का यह रवैया देख पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने जाहिर की नाराजगी, Video हुआ
वायरल

Babar azam-1-1-111344

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा । मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार के व्यवहार से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नाखुश दिखे। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद जैसे ही कप्तान बाबर आजम निकलने वाले थे। ऐसे में एक पत्रकार ने उनसे कहा,  बाबर यह कोई तरीका नहीं है।यहां हम सवाल  पूछने के  लिए आपको इशारे कर रहे हैं ।

इलाज के लिए दिल्ली लाया जा सकता है Rishabh Pant को, सामने अब आया ये अपडेट 

babar azam1-1-11222222.JPG

इसके बाद बाबर आजम ने उस पत्रकार की ओर  देखा।कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन ऐसा था कि वह पत्रकार से जैसे नाराज हो गए हों।इसके बाद वहां मौजूदा मीडिया मैनेजर ने तुरंत माइक्रो फोन बंद कर दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मैच, लेकिन फैंस को फिर भी दिया दुख

Babar Azam -1--1113344422223333

लेकिन मुकाबला ड्रॉ रहा । कराची में खेले गए मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 और दूसरी पारी 8 विकेट पर 311 रन बनाकर घोषित  की। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी  9 विकेट पर  612 रन बनाकर घोषित की  ।

babar azam-1--11111133331111

पाकिस्तान ने  न्यूजीलैंड को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 61 रन बनाए थे।लेकिन खराब रौशनी के चलते  मैच रोक  दिया  गया।इस रह टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ  के साथ खत्म हुआ।पाकिस्तान और  न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।पाकिस्तान  और  न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 के T20I क्रिकेट के टॉप 10 फ्लॉप बल्लेबाजों के बारे में
 

babar azam1-1-11222222.JPG


 

null


 

Share this story