Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 के T20I क्रिकेट के टॉप 10 फ्लॉप बल्लेबाजों के बारे में
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कई बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला ,लेकिन हम यहां उन बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं, जो उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे ।आइए जानते हैंकि टॉप 10 फ्लॉप बल्लेबाजों के बारे में-
Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 की Test क्रिकेट की 10 यादगार तस्वीरें

रोहित शर्मा --भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साल 2022 में फ्लॉप रहे। उन्होंने 29 टी20 मैच खेले लेकिन 24.3 की औसत से केवल 656 रन ही बना पाए। वह सिर्फ 3 अर्धशतक ही लगा सके। वहीं टी 20 विश्व कप 2022 में छह मैचों में मात्र 116 रन बना सके।
Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 की ODI क्रिकेट की 10 स्पेशल तस्वीरें

केएल राहुल -टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल का भी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल बेहद फ्लॉप प्रदर्शन रहा है।वह टी 20 विश्व कप में भी कमाल नहीं कर सके। केएल राहुल ने 16 मैचों में 28.93 की औसत और 126.53 की स्ट्राइक रेट 434 रन बनाए ।वहीं वह इस दौरान 6 अर्धशतक लगा सके।
Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 की T20I क्रिकेट की 10 खास तस्वीरें

टेंबा बवुमा -दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा का 2022 में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत फ्लॉप प्रदर्शन रहा। उन्होंने 12 टी20 मैचों में मात्र 13.4 की औसत और 95.71 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए।

केन विलियमसन- न्यूजीलैंड के कप्तान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बल्ले से जलवा दिखाने में नाकाम रहे। उन्होंने 13 मैचों 36.91 की औसत और 118.76 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक जड़ते हुए 443 रन बनाए।

डेविड वॉर्नर- इस साल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का भी जलवा देखने को नहीं मिला । 2022 में 11 टी20 मैच खेले और 34 के औसत से 3 अर्धशतक के साथ 340 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में खेली गई चार पारियों में वह 5, 11, 3 और 25 रन बनाकर आउट हुए।

निकोलस पूरन- वेस्टइंडीज के धाकड़ निकोलस पूरन इस साल टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले से नाकाम रहे। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में तीन मैचों में 5,7 और 13रन की पारी खेली। टूर्नामेंट में कुल25 रन बना सके । वह पूरे साल में 23 टी 20 मैचों में 29.1 की औसत के साथ 5 अर्धशतक लगाते हुए 582 रन बना सके।

मिचेल मार्श - कंगारू खिलाड़ी मिचेल मार्श भी कुछ खाल कमाल नहीं कर सके ।उन्होंने 2022 में 10 टी 20 मैचों में 22.33 की औसत से 201 रन बनाए।
चरिथ असलंका- श्रीलंका के चरिथ असलंका टी 20 विश्वकप 2022 में 7 मैचों में 131 रन बना सके। वहीं एशिया कप 2022 में 4 मैचों में 9 रन बना पाए थे। वह इस साल 22 T20I में 109.58 के नीचे-बराबर स्ट्राइक रेट से केवल 19.26 के औसत से 366 रन बनाने में सफल रहे।

कुशाल मेंडिस -श्रीलंका के कुशाल मेंडिस साल 2022 में 20 टी 20 मैचों में 2894 की औसत से 521 रन बना सके ।वहीं इस दौरान उन्होंने5 अर्धशतक जड़े।

एरोन फिंच- ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच साल 2022 में 20 टी 20 मैचों में 28.44 की औसत के साथ 512 रन बना सके।इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए।

