Samachar Nama
×

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मैच, लेकिन फैंस को फिर भी दिया दुख
 

ind vs sl--111118888455

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया इस साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है ।भारतीय टीम की इस सफलता के बाद भी साल 2022 में भारतीय फैंस को दुखी होना पड़ा। दरअसल टीम इंडिया  साल 2022 में टी 20 विश्वकप जैसा बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई।

SL के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Gautam Gambhir ने चुनी Team India की प्लेइंग XI, धाकड़ खिलाडी को किया बाहर
 

IND vs ENG--11-1-111--2-2222.JPG

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा ।इसके अलावा भारत ने एशिया कप 2022 में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया।साल 2022 में  सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम टॉप पर है ।टीम इंडिया ने कुल 71 मैच खेले ।इन मैचों में से जहां 46 के तहत जीत दर्ज की, वहीं 2  में हार का सामना करना पड़ा ।

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 के T20I क्रिकेट के टॉप 10 फ्लॉप बल्लेबाजों के बारे में
 

ind vs ban jaydev unadkat-1-1-1-1111677777777

सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया  है। कंगारू टीम ने 49 मैचों में खेलते हुए  30 के  तहत जीत हासिल की । वहीं 14में हार का सामना करना पड़ा ।इंग्लैंड की टीम सूची में तीसरे नंबर पर रही है।इंग्लैंड ने अपने खेले 54 मैचों में से 29  के तहत जीत दर्ज की । वहीं 20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा ।

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 की ODI क्रिकेट की 10 स्पेशल तस्वीरें
 

IND VS AUS 2nd T20 Highlights rohit Sixes0--1-11111111111न्यूजीलैंड ने 46 मैचों में खेलते हुए 27 के तहत जीत दर्ज की । वहीं 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा । पाकिस्तान की टीम सूची में पांचवें स्थान परहै । उसने 44 मैचों में खेलते हुए 23 के तहत जीत दर्ज  की । वहीं  18 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा और टीमें लिस्ट में हैं। हम यहां आपके सामने   सूची पेश कर रहे हैं जहां बाकी टीमों का हाल देख सकते हैं।
IND VS BAN

teams------1-1-1-11

Share this story