Samachar Nama
×

SL के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Gautam Gambhir ने चुनी Team India की प्लेइंग XI, धाकड़ खिलाडी को किया बाहर
 

Achievements of Gautam Gambhir from His Long Career That We Will Always Miss His Presence

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलने वाली है।पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।बता दें कि श्रीलंका के  खिलाफ वनडे सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे , जो चोट के चलते बाहर चल रहे हैं ।वहीं टीम इंडिया वनडे सीरीज से विश्व कप की तैयारी में जुटेगी ।

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 के T20I क्रिकेट के टॉप 10 फ्लॉप बल्लेबाजों के बारे में
 

Gautam Gambhir ने चुनी T20 WC के लिए प्लेइंग-XI, नहीं दिया दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को मौका

गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करते हुए कहा, पारी की शुरुआत के लिए  ईशान किशन और रोहित शर्मा को आगे देखना मुश्किल है ।विराट कोहली नंबर तीन पर उतरेंगे। सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर और श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेलेंगे।

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 की ODI क्रिकेट की 10 स्पेशल तस्वीरें
 

HBD Gautam Gambhir --111111

गौतम गंभीर ने साथ ही कहा कि, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को देख सकते हैं। हाल ही में बांग्लादेश के दौरे पर  ईशान किशन ने वनडे मैचों की सीरीज के तहत तूफानी  प्रदर्शन किया था।उन्होंने 131  गेंदों में 210 रनों की पारी खेली थी।अपनी इस धाकड़ पारी के दम पर ही ईशान किशन ने बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया  में अपनी  जगह पक्की की है।

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 की T20I क्रिकेट की 10 खास तस्वीरें
 

IND VS BAN---1111

पहले ईशान किशन को शुभमन गिल से टक्कर मिली , लेकिन श्रीलंका सीरीज से चयनकर्ताओं ने शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया । वनडे विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम  में बड़े बदलाव  हुए हैं।  केएलराहुल  की जगह वनडे टीम का उपकप्तान अब हार्दिक पांड्याको बना दिया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी।
1504322-1

Share this story