Samachar Nama
×

Axar Patel  की जगह खेलने का बड़ा दावेदार ये मैच विनर खिलाड़ी, कप्तान रोहित  Playing 11 में जरूर करेंगे शामिल
 

IND vs SL: शमी की जानलेवा बाउंसर देख विराट कोहली भी रह गए दंग, तो गुस्से में लंकाई बल्लेबाज चमिका ने गेंदबाज को दिखाई आंख, वायरल हुआ VIDEO

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।ऐसे में सवाल है कि उनकी जगह  कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देंगे। भारतीय टीम में अक्षर पटेल की जगह लेने का एक खिलाड़ी बड़ा दावेदार नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल की जगह कप्तान रोहित शर्मा घातक ऑलराउंडर वाशिंगटन  सुंदर को मौका दे सकते हैं।

IND VS NZ : टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर लगी मुहर, पहले ही वनडे में होंगे तीन बड़े बदलाव 
 


AUS vs IND:डेब्यू मैच  में  Washington Sundar का बड़ा कमाल, यूं सस्ते में  Steve smith को भेजा पवेलियन, देखें Video

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा मौके नहीं मिले थे। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला था, लेकिन उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया।वाशिंगटन सुंदर  एक  घातक ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले से अपना  जलवा दिखाने के लिए जाने जाते हैं।माना जा  सकता है  कि वह भारतीय टीम को अक्षर  पटेल की कमी भी  नहीं खलने देंगे।

IND vs NZ: पहले वनडे मैच में खेलेगा ये मैच विनर, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

washington sundar

वाशिंगटन सुंदर वैसे तो कई दफा टीम इंडिया के लिए  मैच विनर  प्रदर्शन कर चुके हैं।ऐसे में एक बार फिर उनसे ऐसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वालीहै। वाशिंगटन सुंदर  फिलहाल 23 साल के हैं, उन्होंने भारत  के लिए   13 वनडे मैचों  में खेलते हुए 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

IND vs NZ:टीम इंडिया की लौटरी, विराट के लिए भी खुशख़बरी, पहले वनडे से बाहर हुआ सबसे बड़ा दुश्मन


Washington Sundar11111111111111111

साथ ही बल्ले से 212 रन भी उन्होंने बनाए हैं।बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज  खेली जानी है । वनडे सीरीज  का पहला  मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल  स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय  समय के हिसाब से दोपहर  1.30 बजे से शुरु होगा। टीम इंडिया की निगाहें सीरीज  का आगाज जीत के साथ करने पर हैं।

washington sundar

Share this story

Tags