IND vs NZ: पहले वनडे मैच में खेलेगा ये मैच विनर, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान रोहित शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए। मीडिया से मुखातिब होते हुए रोहित शर्मा ने उस मैच विनर खिलाड़ी को लेकर संकेत दिए जो पहले वनडे मैच में भारत के लिए खेल सकता है।
IND vs NZ:टीम इंडिया की लौटरी, विराट के लिए भी खुशख़बरी, पहले वनडे से बाहर हुआ सबसे बड़ा दुश्मन
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं। गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने लिए शार्दुल ठाकुर जाने जाते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के लिए मुसीबत बढ़ा सकते हैं। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, आप अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश खिलाना चाहते हैं।
Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, कंगारू बल्लेबाज ने 56 गेंद में जड़ा धमाकेदार शतक
नंबर आठ और नौ हमारे लिए एक चुनौती होने जा रही है। कोई ऐसा जो उस क्रम बल्लेबाजी कर सके। इसलिए हमने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया। रोहित शर्मा का मानना है कि शार्दुल ठाकुर आठवें नंबर पर फायदा पहुंचा सकते हैं।शार्दुल ठाकुर खतरनाक खिलाड़ी हैं। उनके पास रफ्तार के अलावा बेहतरीन स्विंग है।
वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।यह नहीं वह भारत को एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर का विकल्प देते हैं। बता दें कि शार्दुल ठाकुर की एक महीने बाद भारतीय टीम में वापसी होने जा रही है। शार्दुल ठाकुर को मौका मिलता है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। शार्दुल ठाकुर बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।
Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, कंगारू बल्लेबाज ने 56 गेंद में जड़ा धमाकेदार शतक