Samachar Nama
×

IND vs NZ:टीम इंडिया की लौटरी, विराट के लिए भी खुशख़बरी, पहले वनडे से बाहर हुआ सबसे बड़ा दुश्मन
 

IND  VS SL virat kohli-1-111233331111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच से पूर्व टीम इंडिया को बड़ी खुशख़बरी मिली है। दरअसल न्यूजीलैंड का खतरनाक गेंदबाज पहले वनडे से बाहर हो गया है। इस गेंदबाज का बाहर होना टीम इंडिया के साथ-साथ विराट कोहली के लिए राहत की बात है। भारत के खिलाफ  वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड को करारा झटका लगा है ।

Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, कंगारू बल्लेबाज ने 56 गेंद में जड़ा धमाकेदार शतक
 

virat kohli century,

न्यूजीलैंड के स्टार स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी भी अब सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए ।ईश सोढ़ी  एक शानदार गेंदबाज है और उनका टीम इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। विराट कोहली के लिए भी ईश सोढ़ी मुश्किलें पैदा करने काम करते हैं । बता दें कि ईश सोढ़ी का  रिकॉर्ड   विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ अच्छा रहा है।

IND vs NZ: भारत के पास नंबर 1 टीम बनने का मौका, बस करना होगा ये काम
 

IND vs SL: शमी की जानलेवा बाउंसर देख विराट कोहली भी रह गए दंग, तो गुस्से में लंकाई बल्लेबाज चमिका ने गेंदबाज को दिखाई आंख, वायरल हुआ VIDEOविराट कोहली के खिलाफ इस  भारतीय मूल के कीवी गेंदबाज ने  6 मैचों में गेंदबाजी की।इस दौरान ईश सोढ़ी 3 बार  विराट का विकेट लेने में सफल रहे।विराट के खिलाफ ईश सोढ़ी का स्ट्राइक रेट 7.31का है। भारत के खिलाफ सीरीज से पहले  कीवी कप्तान टॉम लैथम ने खुद बताया कि ईश सोढ़ी क्यों बाहर हुए हैं।

क्या खत्म हो गया Rohit Sharma और Virat Kohli का टी20 करियर, जानिए क्या बोले Sunil Gavaskar
 

Ish Sodhi--1

टॉम लैथम ने कहा ,दुर्भाग्य से ईश पहले मुकाबले में चोटिल होने के चलते नहीं खेल पाएंगे।बता दें कि  भारत  के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा केन विलियमसन और  टिम साऊदी जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी नहीं होंगे और इस कारण ही कीवी टीम कमजोर हुई है।टॉम लैंथम ने खुद कहा  कि, अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी से न्यूजीलैंड की टीम में एक बड़ी कमजोरी नजर आ रही है। इन खिलाड़ियों  की गैरमौजूदगी में  भारतीय टीम को काफी फायदा मिल सकता है।
ish sodhi T20 TEAM INDIA--1111

Share this story