Samachar Nama
×

इस भारतीय खिलाड़ी IPL करियर पूरी तरह हुआ खत्म, नीलामी में नहीं लगाई किसी ने बोली
 

ipl murli vijay

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा  ऑक्शन में भारतीय टीम ने दुनिया भर के खिलाड़ियों पर बोली लगाने का काम किया। हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें आईपीएल में इस साल कोई खरीददार   तक नहीं मिला ।खासकर एक  खिलाड़ी तो ऐसा है जिसका अंतर्राष्ट्रीय करियर  और  आईपीएल    एक  साथ मिट्टी में मिल गया।

IND vs WI 1st T20 कौन होगा Rohit Sharma का सलामी जोड़ीदार ? Team India के पास ये हैं विकल्प
 


ipl murli vijay

बता दें कि भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय   एक वक्त में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ओपनर थे लेकिन पिछले कुछ  सालों  से विजय को टीम में जगह नहीं मिली है।  दिसंबर 2018  में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुरली विजय ने  अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद  पहले मयंक अग्रवाल और   फिर रोहित शर्मा ने उनका पत्ता  भारतीय टीम से काट दिया है।

IPL 2022 नीलामी में Suresh Raina पर क्यों नहीं लगाई बोली, CSK का आया बयान 

ipl murli vijay

 मुरली विजय की दुबारा भारतीय टीम में वापसी हो पाए, इसकी संभावना नहीं है। यही नहीं आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी मुरली विजय को कोई खरीददार नहीं मिला । मुरली विजय को  इस साल भी  ऑक्शन में अपना नाम दिया था,लेकिन वो किसी  टीम को पसंद नहीं आए, विजय ने 2018 से लेकर 2022 तक खाली 6 आईपीएल मैच खेले थे।

 27 मार्च को  भारतीय लड़की से शादी करेंगे Glenn Maxwell, शादी का कार्ड आया सामने

ipl murli vijay

इससे यह साफ है कि  अब टीम इंडिया के बाद इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर  भी खत्म हो चुका है। बता दें कि  मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले ,जिसमें 3982 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले, वनडे और टी 20 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वो कुछ खासक भी नहीं पाए। पिछले तीन साल से वो टीम  से बाहर हैं और अब रोहित  शर्मा और केएल राहुल की फॉर्म  को देखते हुए लगता है कि उन्हें आने वाले समय में टीम में जगह नहीं मिलेगी  ।

ipl murli vijay

Share this story