Yuzvendra Chahal के साथ इन दो खिलाड़ियों ने की थी जानलेवा हरकत, खुलासे के बाद मचा बवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक पुराना किस्सा शेयर किया था जिसके बाद बवाल मच गया। इससाल की शुरुआत में चहल ने आरसीबी के पॉडकास्ट में 2011 की घटना को याद किया था जब मुंबई इंडियंस के उनके साथ जेम्स फ्रेंकलिन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रूयू साइमांड्स ने उस साल चैंपियन लीग फाइनल में जीत का जश्न मनाते हुए कथित तौर पर उन्हें बांध दिया था।
IPL 2022 CSK की लगातार हार के बाद भारतीय दिग्गज ने Ravindra Jadeja की कप्तानी पर खड़े किए सवाल

चहल के खुलासे के बाद काउंटी टीम डरहम ने कहा कि उनके मुख्य कोच जेम्स फ्रैंकलिन पर लगाए गए शरीरिक उत्पीड़न के आरोपों को लेकर वह न्यूजीलैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज से बात करेगा।युजवेंद्र चहल ने यह भी आरोप लगाया था कि इन दोनों ने उनके मुंह टेप से बंद कर दिया था और उन्हें रात भर के लिए कमरे में अकेला छोड़ दिया था। फ्रैंकलिन 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे ।
IND VS PAK सीरीज पर आया बड़ा अपडेट, ICC ने लिया ये फैसला

चहल भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा तब थे ।बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल के पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे और अब आईपीएल 2022 सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। युजवेंद्र चहल ने खुलासा करते हुए कहा था कि यह घटना 2011 की है जब मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग जीती थी।
Breaking IPL 2022 SRH vs GT Live हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi

हम चेन्नई में थे उसने बहुत अधिक फलों का जूस पी लिया था ।मुझे नहीं पता कि वे क्या सोच रहे थे लेकिन उसने और जेम्स फ्रैंकलिन ने मिलकर मेरे हाथ पांव बांध दिए थे और कहा कि अब तुम खोलकर दिखाओ।वे नसे में इतने अधिक धुत थे कि उन्होंने मेरे मुंह पर टेप चिपका दी और पार्टी के दौरान पूरी तरह से मेरे बारे में भूल गए।चहल ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद दोनों दिग्गज ने उनसे माफी भी नहीं मांगी थी।


