Samachar Nama
×

IPL 2022 CSK की लगातार हार के बाद भारतीय दिग्गज ने Ravindra Jadeja  की कप्तानी पर खड़े किए सवाल 

IPL 2022: सीएसके के कप्तान Ravindra Jadeja लगातार तीन हार के बाद से दबाव में, कहा- भाग्यशाली हूं कि MS Dhoni टीम में हैं

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  पिछले दिनों  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट परिषद के बोर्ड की बैठक में भारत की मौजूदगी   में चार देशों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा था लेकिन आईसीसी  ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है । दरअसल  आईसीसी  के  नियम के हिसाब से एक बोर्ड अधिकतम तीन देशों की मेजबानी कर सकती है, क्योंकि तीन देशों  से अधिक के टूर्नामेंट की मेजबानी  का अधिकार सिर्फ वैश्विक संस्था  को है।

IND VS PAK सीरीज पर आया बड़ा अपडेट, ICC ने लिया ये फैसला 
 


IPL 2022, CSK vs KKR, ‘मजा नहीं आ रहा है’, कमेंट्री की दुनिया में वापसी करने वाले Ravi Shastri क्यों हुए ट्रोल ?

रमीज राजा के चार देशों के टूर्नामेंट के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति  से खारिज कर दिया गया ।इस फैसले के बाद भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों की संभावना  पर विराम लग गया । दरअसल पीसीबी के चीफ ने आईसीसी के  सामने पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल करते हुए चार देशों के वार्षिक टी 20  या वनडे टूर्नामेंट के   लिए श्वेत पत्र तैयार किया था ।उनका मानना रहा  कि वैश्विक निकाय  को पांच साल में 750 करोड़ डॉलर का फायदा हो सकता है , जिसका बड़ा हिस्सा इन चारों देशों को दिया जा सकता है।

Breaking IPL 2022 SRH vs GT Live हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi

IPL 2022, CSK vs KKR, ‘मजा नहीं आ रहा है’, कमेंट्री की दुनिया में वापसी करने वाले Ravi Shastri क्यों हुए ट्रोल ?

गौरतलब हो कि    बीसीसीआई   कभी इस  प्रस्ताव को लेकर समर्थन नहीं किया था। भारतीय बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम में चार देशों टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। भारत   और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंध अच्छे नहीं हैं।दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट  नहीं होता है।

IPL 2022 SRH vs GT इन  खिलाड़ियों के साथ आज ऐसे बनाएं अपनी टीम, जानिए किसे चुने कप्तान 


CSK vs KKR, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा Ravindra Jadeja ने हार का ठीकरा, बताया कितना अहम टॉस जीतना

दोनों टीमें एशिया कप, विश्व कप  जैसे बड़े टूर्नामेंट में  ही भिड़ंती हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों  देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता है ।   दोनों देशों के  फैंस भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने के लिए बेताब रहते हैं।  बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी    ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को  चार बार खिताब दिलाया ।वह सीएसके के सफल कप्तान रहे हैं।

jadeja 1--1

Share this story