Samachar Nama
×

IND VS PAK सीरीज पर आया बड़ा अपडेट, ICC ने लिया ये फैसला 
 

IND VS PAK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  पिछले दिनों  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट परिषद के बोर्ड की बैठक में भारत की मौजूदगी   में चार देशों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा था लेकिन आईसीसी  ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है । दरअसल  आईसीसी  के  नियम के हिसाब से एक बोर्ड अधिकतम तीन देशों की मेजबानी कर सकती है, क्योंकि तीन देशों  से अधिक के टूर्नामेंट की मेजबानी  का अधिकार सिर्फ वैश्विक संस्था  को है।

Breaking IPL 2022 SRH vs GT Live हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi
 


PAK vs AUS: पाकिस्तान ने दर्ज की बाबर आजम,इमाम-उल-हक के शतक के दम पर सबसे बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में रौंदा

 

रमीज राजा के चार देशों के टूर्नामेंट के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति  से खारिज कर दिया गया ।इस फैसले के बाद भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों की संभावना  पर विराम लग गया । दरअसल पीसीबी के चीफ ने आईसीसी के  सामने पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल करते हुए चार देशों के वार्षिक टी 20  या वनडे टूर्नामेंट के   लिए श्वेत पत्र तैयार किया था ।

IPL 2022 SRH vs GT इन  खिलाड़ियों के साथ आज ऐसे बनाएं अपनी टीम, जानिए किसे चुने कप्तान 

IND VS PAK---1-11111111.JPG

उनका मानना रहा  कि वैश्विक निकाय  को पांच साल में 750 करोड़ डॉलर का फायदा हो सकता है , जिसका बड़ा हिस्सा इन चारों देशों को दिया जा सकता है। गौरतलब हो कि    बीसीसीआई   कभी इस  प्रस्ताव को लेकर समर्थन नहीं किया था।

IPL 2022 जानिए कौन हैं Kuldeep Sen, जिन्होंने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत

rohit-virat-india-odi

भारतीय बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम में चार देशों टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा। भारत   और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंध अच्छे नहीं हैं।दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट  नहीं होता है। दोनों टीमें एशिया कप, विश्व कप  जैसे बड़े टूर्नामेंट में  ही भिड़ंती हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों  देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता है ।   दोनों देशों के  फैंस भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने के लिए बेताब रहते हैं।

tEAM INDIA

Share this story