Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH vs GT इन  खिलाड़ियों के साथ आज ऐसे बनाएं अपनी टीम, जानिए किसे चुने कप्तान 

SRH VS GT

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में    सनराइजर्स हैदराबाद का सामना    गुजरात टाइटंस  से होने वाला है। दोनों टीमें   डीवाई पाटिल स्टेडियम में   शा्म  7.30 बजे से  भिड़ेंगी। दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं ।   खासतौर से गुजरात  टीम के  खिलाड़ी इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे  हैं। शुभमन गिल  दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं । मोहम्मद शमी और  राशिद खान  भी अच्छे खिलाड़ी  हैं ।  दूसरी ओर हैदराबाद के लिए   अभिषेक शर्मा  ने  पिछले मैच में   शानदार प्रदर्शन किया  था।

IPL 2022 जानिए कौन हैं Kuldeep Sen, जिन्होंने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत
 


IPL 2022 SRH vs GT -11111.JPG

वैसे हम यहां     सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मैच को लेकर   फैंटेसी इलेवन या ड्रीम इलेवन  चुनने को लेकर सुझाव दे रहे हैं।  बता दें कि आज के मैच के  लिए शुभमन गिल  कप्तान  बनाया जाता है तो  काफी फायदा होगा।इसके अलावा उपकप्तान के रूप में    वाशिंगनट सुंदर को रखना सही रहेगा।

IPL 2022 शून्य पर आउट हुए K L Rahul तो बॉलीवुड के इस अभिनेत्री का खूबसूरत चेहरा हुआ मायूस

IPL 2022 SRH vs GT -11111.JPG

सुंदर  ने गेंदबाजी में तो अच्छा किया है लेकिन वह  बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं ।  विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में   मैथ्यू वेडन  को चुन सकते हैं । वहीं बल्लेबाजों के रूप में शुभमन गिल के  अलावा राहुल त्रिपाठी और एडन मार्कराम को चुन सकते हैं । वहीं ऑलराउंडरों में   हार्दिक पांड्या  ,  वाशिंगटन सुंदर  और अभिषेक शर्मा को चुन सकते हैं ।

IPL 2022 SRH vs GT हैदराबाद बनाम गुजरात मैच को मोबाइल पर लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका

IPL 2022 SRH vs GT -11111.JPG

इसके अलावा गेंदबाजों में आप    राशिद खान,टी नटराजन  , मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन का चयन करना सही रहेगा।इन   खिलाड़ियों  पर अगर  दांव लगाते हैं तो काफी  अंक आप अर्जित कर सकते हैं।एक तरह से  आपको काफी फायदा होने वाला है।वैसे  हैदराबाद और लखनऊ के बीच   एक  जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।

IPL 2022 SRH vs GT -11111.JPG

IPL 2022 SRH vs GT मैच के लिए ड्रीम  इलेवन या फैंटेसी इलेवन टीम --

कप्तान : शुभमन गिल
उपकप्तान - वाशिंगटन सुंदर
विकेट कीपर : मैथ्यू वेड
बल्लेबाज : शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, एडन माक्ररम
आलराउंडर : हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज : राशिद खान, टी नटराजन, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन

Share this story