Samachar Nama
×

Team India ने दूर नहीं की ये 3 कमजोरियां तो फिर SL के खिलाफ सीरीज में मिलेगी हार, कप्तान पांड्या की बढ़ी टेंशन

IND vs SL--1-1-11-111333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच के तहत भारतीय टीम को दो रन से जीत मिली थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच  1-1  बराबरी पर सीरीज हो गई है । मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया की तीन कमजोरियां  सामने आई हैं, जिसके बाद हार्दिक पांड्या की टीम पर आखिरी मैच गंवाने का खतरा मंडरा गया है।

IND vs SL: ये खिलाड़ी ले सकता है Shubhman Gill की जगह, आखिरी मैच में मौका मिलना तय 


IND vs SL 1st T201333356644412222

यही नहीं भारतीय टीम सीरीज भी गंवा देगी।भारतीय टीम को तीन बिंदुओं पर सुधार करने की जरूरत है ।भारत का टॉप बैटिंग ऑर्डर इस सीरीज में फ्लॉप नजर आया।इसके साथ-साथ गेंदबाजी में भी सुधार की जरूरत है ।भारत की सबसे बड़ी समस्या टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला है।

IND VS SL: कप्तान Hardik Pandya के इस फैसले ने डुबोई टीम की नैया, सामने आई हार की बड़ी वजह

IND VS SL 2nd T20I Highlights: टीम इंडिया को पुणे में परास्त करके श्रीलंका ने सीरीज की बराबरी, ऐसा रहा मैच का रोमांच

 भारतीय टीम को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है ,उसे डेथ ओवरों पर विशेष ध्यान देना होगा।भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए पहले मैच में युजवेंद्र चहल ने दो ओवरों में 26 रन खर्च किए थे। हर्षल पटेल ने 41 रन दिए थे। वहीं दूसरे मैच में शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक महंगे साबित हुए  हैं।
IND vs SL: 5 नो बॉल फेंकने वाले Arshdeep Singh पर भड़का भारतीय दिग्गज, जमकर लगाई  लताड़
 

IND vs SL: टीम इंडिया से सीरीज बराबरी के लिए सारे दावपेच अजमाएंगे दासुन शनाका, दूसरे T20 के लिए इस मैच विनर की एंट्री तय

भारतीय टीम को तीसरा काम यह करना होगा कि बल्लेबाजों के बीच अहम साझेदारियां हों। अगर टीम के ओपनर्स अच्छी शुरुआत देते हैं तो इसके बाद नंबर 3, नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को इसे आगे जारी रखना होगा।भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी टी20 मैच 7 जनवरी  को खेला जाएगा, जहां करो या मरो की जंग देखने को मिलने वाली है।

IND vs SL 1st T20 Live11111

Share this story