Samachar Nama
×

IND VS SL: कप्तान Hardik Pandya के इस फैसले ने डुबोई टीम की नैया, सामने आई हार की बड़ी वजह

Hardik Pandya--1-1111eeeee3333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दूसरे टी 20 मैच में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 16 रनों से हार सामना करना पड़ा । मुकाबले में भारतीय टीम की हार में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या का गलत फैसला भी रहा है।इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शुरुआत में एक चौंकाने वाला फैसला लिया था, जो कहीं ना कहीं मैच में हार की वजह बना ।

IND vs SL: 5 नो बॉल फेंकने वाले Arshdeep Singh पर भड़का भारतीय दिग्गज, जमकर लगाई  लताड़
 


IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

 

बता दें कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुकाबले में सभी को चौंकाते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो इस मैच में टीम इंडिया पर  भारी पड़ा  और हार का सामना  करना पड़ा ।आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच से पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम में कुल 20 मैच खेले गए थे, जिसमें से 13 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच अपने नाम किया था।  श्रीलंका ने टॉस  हारकर पहले खेलते हुए 206 रन बनाए।

Team India की हार में भी चमका ये स्टार खिलाड़ी, T20I क्रिकेट में रच दिया इतिहास

IND vs SL--1-1-11-111.JPG

टीम के लिए कप्तान दासुन शनाका और   कुसल मेंडिस ने अर्धशतक जड़े. ।मैच में भारत के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे । शिवम मावी ने 4 ओवर में बिना विकेट हासिल किए 53 रन लुटाए। वहीं अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में  5 नो -बॉल के साथ 37 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं लिया ।

श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान Hardik Pandya, इस खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा

Hardik Pandya0------333111111.GIF

उमरान मलिक ने  तीन विकेट लिए,लेकिन उन्होंने भी काफी रन खर्च किए।207 रनों के लक्ष्य  का पीछा करने वाली भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर  फ्लॉप साबित हुआ। टीम इंडिया ने अपने  5 विकेट 57 रन पर ही गंवा दिए थे। मुकाबले में अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 3 चौके और  6 छक्के के साथ 65 और सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी का योगदान दिया।लेकिन इन बल्लेबाजों के दम पर भी टीम इंडिया जीत का लक्ष्य   हासिल नहीं कर सकी।

IND vs SL--1-1-11-111333

Share this story