Samachar Nama
×

IND vs SL: 5 नो बॉल फेंकने वाले Arshdeep Singh पर भड़का भारतीय दिग्गज, जमकर लगाई  लताड़

arshdeep11111122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत को दूसरे टी 20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ 16 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस हार के सबसे बड़े विलेन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे ।अर्शदीप सिंह ने मुकाबले में कुल 5 नो बॉल फेंकी । टीम इंडिया कीहार के बाद अर्शदीप सिंह की आलोचना हो रही है ।भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने  भी इस युवा  खिलाड़ी को लताड़ लगाई है। 

Team India की हार में भी चमका ये स्टार खिलाड़ी, T20I क्रिकेट में रच दिया इतिहास

arshdeep11111122

मुकाबले में श्रीलंका पारी के दूसरे ही ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह को  गेंद  सौंपी।अर्शदीप सिंह  ने इस ओवर में लगातार 3 गेंद फेंकी। इसके बाद डेथ ओवर्स में जब वह गेंदबाजी करने आए तब उन्होंने दो नो बॉल डाली। मैच में कुल 5 नो बॉल डाली  और  2 ओवर में  37 रन लुटा दिए।अर्शदीप सिंह के शर्मनाक  प्रदर्शन को देखकर दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क गए।सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स  से बात करते हुए ,बतौर पेशेवर आप ऐसा नहीं कर  सकते ।

श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान Hardik Pandya, इस खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा

arshdeep11111122

हम अक्सर सुनते हैं कि आज खिलाड़ी कहते हैं कि चीजें  हमारे बस में नहीं हैं, लेकिन नो बॉल  न फेंकना हमारे बस में है। आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है,बैटर क्या करता है, साथ ही गावस्कर ने कहा कि नो बॉल डालना बिल्कुल आपके बस में है ।

IND VS SL 2nd T20I Match Highlights: श्रीलंका ने भारत को दी मात, सीरीज में की 1-1 बराबरी 

arshdeep11111122

बता दें कि कप्तान हार्दिक पांड्या भी अर्शदीप सिंह के द्वारा फेंकी गई नो बॉल से नाखुश दिखे । पांड्या ने तो यह कहा कि किसी भी फॉर्मेट में नो बॉल फेंकना क्राइम है।अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी की वजह से ही श्रीलंका 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बना सकी।वहीं इसके जवाब में  भारतीय टीम 190 रन ही बना सकी।

arshdeep11111122

Share this story