Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 केएल राहुल के 'बुलेट थ्रो' ने पलटा मैच, मुकाबले में साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट

-kl-rahul-throw-bangladesh-batsman-litton-das--11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच सांसें अटका देने वाला मैच देखने को मिला। एडिलेड में खेले गए बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से मात दी ।इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग को लेकर सुर्खियों बटोरी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल के बुलेट थ्रो ने मैच पलट दिया और भारत को जीत मिली।मुकाबले में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा।

T20 World Cup 2022 केएल राहुल के 'बुलेट थ्रो' ने पलटा मैच, मुकाबले में साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट
 

-kl-rahul-throw-bangladesh-batsman-litton-das--11111111

इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश ने लिटन दास की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शानदार शुरुआत दी ।हालांकि केएल राहुल ने ही लिटन दास की पारी का अंत किया । 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने अपनी बुलेट थ्रो से लिटन दास को रन आउट किया।

IND vs BAN  T20 WC दिनेश कार्तिक के आउट होने पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर खड़ा हुआ हंगामा 
 

-kl-rahul-throw-bangladesh-batsman-litton-das--11111111

लिटन दास  27 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर आउट हुए बांग्लादेशी ओपनर लिटन दास का वह रनआउट बहुत अहम समय पर हुए क्योंकि वह थोड़ी देर और क्रिज पर टिकते तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा देते।मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी के 7 ओवर  के बाद बारिश की वजह से खेल रुका था।

Virat Kohli का बड़ा धमाका, T20 WC के महारिकॉर्ड पर किया कब्जा 
 

-kl-rahul-throw-bangladesh-batsman-litton-das--11111111

इसके बाद मैच में डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से बांग्लादेश के सामने 16 ओवर में 151रनों का नया संशोधित लक्ष्य रखा गया, लेकिन बांग्लादेश की टीम इसे भी हासिल नहीं कर पाई।  मुकाबले में  हार के साथ ही बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है , जबकि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच गई है।
-kl-rahul-throw-bangladesh-batsman-litton-das--11111111


 


 

Share this story