Samachar Nama
×

IND vs BAN  T20 WC दिनेश कार्तिक के आउट होने पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर खड़ा हुआ हंगामा 

Dinesh Karthik

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्वकप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। बारिश से प्रभावित मैच में टीम इंडिया 5 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। मुकाबले में  भारत ने  पहले खेलते हुए 184 रनबनाए। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 64 रनों की पारी खेली।

Virat Kohli का बड़ा धमाका, T20 WC के महारिकॉर्ड पर किया कब्जा 
 


IND vs BAN  T20 WC -1-111111111111111.JPG

वहीं केएल राहुल ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक के रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल देखने को मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए कार्तिक लय में नजर आ रहे थे।17 वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने कवर की शॉट खेला जिस पर कार्तिक एक रन के लिए भागे पर कार्तिक और विराट में तालमेल में कभी नजर आई ।

IND vs BAN T20 World Cup 2022 बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत, बांग्लादेश को 5 रन से हराया

IND vs BAN  T20 WC -1-111111111111111.JPG

यहां कोहली ने रन लेने  से  मना कर दिया और पूरी डाइव  लगाने के बाद भी दिनेश कार्तिक अपना विकेट बचा नहीं पाए। वह यहां रन आउट हो गए।  कार्तिक के रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल खड़ा किए हैं।  

IND VS BAN T20 WC 2022 केएल राहुल ने जड़ा स्टाइलिश छक्का, क्रिकेटप्रेमियों का दिल कर दिया खुश, देखें VIDEO

IND vs BAN  T20 WC -1-111111111111111.JPG

दरअसल यहां सवाल इसलिए खड़ा हो रहा कि कार्तिक जब नॉन स्ट्राइकर एंड पर खुद को बचान के लिए डाइव लगाते हुए नजर आए तो उस वक्त गेंदबाज के हाथों से स्टंप्स के बेल गिरती हुई नजर आई ना कि बॉल से । पर यहां अंपायर ने इसके बाद भी कार्तिक को रन आउट दे दिया ।सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि थर्ड अंपायर ने क्यों नहीं इस रन आउट को अलग एंगलसे चेक नहीं किया ?  जब स्टंप्स पर गिल्लियां गिराई गई तब  गेंद बॉलर के हाथों में नहीं थी।  

IND vs BAN  T20 WC -1-111111111111111.JPG

null


 

Share this story