Samachar Nama
×

Virat Kohli का बड़ा धमाका, T20 WC के महारिकॉर्ड पर किया कब्जा 

virat

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टी 20 विश्वकप 2022 का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचते हुए टी 20 विश्व कप इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली ने मुकाबले में अपनी पारी के दौरान 16 रन बनाते ही बड़ी उपलब्धि दर्ज  की । एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने  44 गेंदों पर नाबाद  64 रनों की पारी खेली।

IND vs BAN T20 World Cup 2022 बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत, बांग्लादेश को 5 रन से हराया

Virat Kohli ind vs pak-1-111111.PNG

अपनी इस पारी  के दौरान ही विराट कोहली  टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं ।इस मामले में कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है । जयवर्धने  ने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे, इस तरह कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते हुए जयवर्धने को पीछे छोड़ने का काम किया।

IND VS BAN T20 WC 2022 केएल राहुल ने जड़ा स्टाइलिश छक्का, क्रिकेटप्रेमियों का दिल कर दिया खुश, देखें VIDEO

India vs Pakistan vIRAT111111111

आपको बता दें कि विराट कोहली टी 20 विश्व कप में मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी पारी के दम पर ही  भारत  बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से जीत दर्ज करने  में सफल रही। गौर किया जाए तो मौजूदा विश्वकप में विराट कोहली  का बल्ला जमकर चला है ।उन्होंने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों  की पारी खेली थी।

IND vs BAN Live Score, T20 World Cup 2022  विराट और राहुल ने जड़े अर्धशतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य

India vs Pakistan vIRAT111111111

इसके बाद नीदरलैंड की बारी आई कोहली ने उनके खिलाफ भी नाबाद  62 रन जड़ दिए।हालांकि तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जरूर विराट कोहली 12 रन की पारी खेल पाए थे। विराट कोहली फिलहाल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज हैं ।उन्होंने  अब तक  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 113 मैच में खेलते हुए 105  पारियों में सबसे ज्यादा 3932 रनबनाए हैं। कोहली ने एक  शतक  और  35 अर्धशतक जड़े हैं।

Virat Kohli-1--1-1

Share this story