T20I Rankings में Suryakumar Yadav की बादशाहत बरकरार, Ishan Kishan को हुआ फायदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईसीसी की ताजा टी 20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत बरकरार है। वहीं रैंकिंग में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को भी फायदा हुआ है।इसके अलावा टी20 के ऑलराउंडर्स की कैटेगरी में हार्दिक पांड्या ने तीसरे स्थान पर और मजबूती बनाई है।टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव फिलहाल टॉप पर काबिज हैं ।
उनके 883 रेटिंग्स अंक हैं, जबकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 10 स्थान की छलांग के साथ 23 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ धुआंधार पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा ने टॉप 100 की लिस्ट में एंट्री मार ली है। मौजूदा रैंकिंग में वह 97 वें स्थान पर हैं।इसके अलावा ऑलराउंडर्स की कैटेगरी में हार्दिक पांड्या 209 रेटिंग्स अंक के साथ तीसरे नंबर बने हुए हैं।
बतौर कप्तान Hardik Pandya हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, अब तक नहीं हारा है कोई मैच

रैंकिंग में सभी खिलाड़िुयों की बात करें तो सूर्या के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं।उनके 836 अंक हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे 788 अंक सहित तीसरे , पाकिस्तान के बाबर आजम 778 अंक के साथ चौथे, दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्कराम 748 अंक के साथ पांचवें, इंग्लैंड के डेविड मलान 719 अंक के साथ छठे, न्यूजीलैंड के गलेन फिलिप्स 699 अंक के साथ सातवें,
Asia Cup 2023 को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, IND VS PAK के बीच होगी तीन बार टक्कर

दक्षिण अफ्रीका के रिली रूसो 693 अंक के साथ आठवें, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच 680 अंक के साथ नौंवे और श्रीलंका के पथुम निसांका 655 रेटिंग्स के साथ 10 वें नंबर पर मौजूद हैं। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है।ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं।



