Samachar Nama
×

Asia Cup 2023 को लेकर हो गया बड़ा ऐलान,  IND VS PAK के बीच होगी तीन बार टक्कर

IND VS PAK--11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के प्रारूप और ग्रुप्स का ऐलान कर दिया है ।एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी।सबसे खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप के तहत रखा गया है।एशिया कप का आयोजन सितंबर में होगा।

Steve Smith ने ध्वस्त किया महान डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे
 


IND VS PAK--11111

टूर्नामेंट वनडे प्रारूप के तहत खेला जाएगा। एशिया कप में हिस्सा लेने वाली  6 टीमों को दो ग्रुप के तहत बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 1 में रखा गया है ।इस ग्रुप में श्रीलंका की टीम भी  है । ग्रुप  2 में अफगानिस्तान , बांग्लादेश की टीम है और इसमें  एक क्वालिफायर टीम होगी। लीग स्टेज में कुल  6 मैच खेले जाएंगे ।

IND vs SL :पुणे में खेला जाएगा दूसरा टी 20 मैच, जानिए यहां कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IND VS PAK--11111

 वहीं लीग स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड खेला जाएगा। सुपर 4 राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे और उसके फाइनल की दो टीमों का फैसला होगा।मतलब एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के तीन मैच देखने को मिल सकते हैं। लीग राउंड में दोनों टीमों की टक्कर तय है।

IND vs SL के बीच आज खेला जाएगा दूसरा T20, जानिए पिच और मौसम का हाल

IND VS PAK--11111

इसके बाद सुपर -4 राउंड में दोनों टीमें भिड़ं सकती हैं।फाइनल मैच के तहत भी  भारत और पाकिस्तान के बीच आमना -सामना देखने को मिल सकता है । अब तक एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही  है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन कहां किया जाएगा, यह साफ नहीं है। पाकिस्तान में जाकर खेलने के लिए भारत तैयार नहीं है और  इसलिए  टूर्नामेंट  न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है।

IND VS PAK--11111


 

null


 

Share this story