Samachar Nama
×

IND vs SL के बीच आज खेला जाएगा दूसरा T20, जानिए पिच और मौसम का हाल
 

IND vs SL--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका दूसरे टी 20 मैच के तहत आज आमने-सामने होने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें हैं कि सीरीज में पहले मुकाबले के तहत भारत को जीत मिली थी और उसने 1-0 की बढ़त हासिल की थी ।टीम इंडिया चाहेगी कि दूसरा टी 20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करे। भारत श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।

दूसरे T20 से पहले Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी, कप्तान Hardik Pandya की टेंशन हुई दूर
 


IND vs SL--1-1-11-111.JPG

बता दें कि पुणे में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा इस बात की बहुत कम संभावना है कि बारिश हो। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा जिस वक्त तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। आर्द्रता 40 फीसदी के आसपास रहेगी।

IND vs SL: दूसरे टी 20 मैच के तहत टीम इंडिया की Playing 11 में बदलाव तय, ये खिलाड़ी होंगे बाहर

IND vs SL--1-1-11-111.JPG

बता दें कि पुणे  स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल  मानी जाती है और यहां  गेंदबाजों को  कम ही मदद मिलती है । मैदान  की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने के लिए प्रेरित करती हैं । रात के मैच  में दूसरी पारी में  पिच से स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है ।

Hardik Pandya बनेंगे सफल T20 कप्तान, धोनी, रोहित और  विराट को भी छोड़ सकते हैं पीछे

IND vs SL--1-1-11-111.JPG

बल्लेबाजी के अनुकूल पिच के साथ टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत और  श्रीलंका के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली थी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आखिरी गेंद तक गया था।दूसरे टी20  मैच के तहत भी श्रीलंका भारत के लिए बड़ी चुनौती बनेगी।

IND vs SL--1-1-11-111.JPG

Share this story