Samachar Nama
×

Hardik Pandya बनेंगे सफल T20 कप्तान, धोनी, रोहित और  विराट को भी छोड़ सकते हैं पीछे

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।हार्दिक पांड्या  भारत के लिए टी 20  की शानदार कप्तानी करने काा काम कर रहे हैं।अब तक  वह  6 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में  कप्तानी कर चुके हैं  और एक बार भी उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है।  जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों की टी 20 सीरीज में पहली बार हार्दिक  को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी।

 बॉलीवुड एक्टर्स के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Shubman Gill, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो 
 


Hardik Pandya--1-1111eeeee3333

पांड्या ने दोनों ही मैच में  भारत को जीत दिलाई थी।इसके बाद  न्यूजीलैंड  दौरे पर हार्दिक पांड्या ने  भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दिलाई। 29 साल के हार्दिक पांड्या जैसा नेतृत्व कर रहे हैं, उससे वह भारत के सफल कप्तान साबित हो सकते हैं ।

Virat Kohli और Rohit Sharma को लेकर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, जानिए कुछ कहा

Hardik Pandya--1-1111eeeee3333

 

हार्दिक पांड्या टी 20  में कप्तानी के मामले में धोनी, विराट और रोहित  को पीछे छोड़ सकते हैं। महेंद्र सिंह  धोनी भारत के लिए  सबसे  सफल कप्तान रहे हैं ।उन्होंने 72  मैचों में  भारतीय  टीम की कप्तानी की ,जिनमें  41 में जीत हासिल हुई। दूसरे नंबर  पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 51 मैचों में से टीम इंडिया को 39 के तहत जीत दिलाई।

फैंस के लिए बहुत अच्छी ख़बर, इस T20 लीग में नजर आएंगे दिग्गज AB de Villiers

‘Hardik Pandya जैसा ऑलराउंडर हमारे पास कोई भी नहीं है’, शाहिद आफरीदी का छलका दर्द

इस  मामले में  तीसरे नंबर पर विराट कोहली   हैं, जिन्होंने 50 मैच खेले हैं,इनमें  30 मेंं टीम  इंडिया को जीत हासिल हुई है।हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई  प्लान बना रही है।  दरअसल पांड्या की अगुवाई में ही टीम इंडिया टी 20 विश्व कप 2024  में उतर सकती है। हार्दिक पांड्या अगर  3-4  साल और कप्तान रहते हैं  तो वह धोनी, रोहित और विराट के कप्तानी रिकॉर्ड  को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में तोड़ सकते हैं।हार्दिक पांड्या  की कप्तानी  की चर्चा भारतीय क्रिकेट में काफी  हो रही है।

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

Share this story