Samachar Nama
×

Virat Kohli और Rohit Sharma को लेकर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, जानिए कुछ कहा

Image--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं । क्रिकेट और खिलाड़ियों पर गौतम गंभीर बयान देते  रहते हैं । अब गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बड़ा कमेंट किया है। गौतम गंभीर का कहना है कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले 2023 विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी ही अहम भूमिका अदा करेंगे।

फैंस के लिए बहुत अच्छी ख़बर, इस T20 लीग में नजर आएंगे दिग्गज AB de Villiers

Achievements of Gautam Gambhir from His Long Career That We Will Always Miss His Presence

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो रेड टू विश्व कप ग्लोरी में बात की। उन्होंने कहा, सबसे  पहले आपको खिलाड़ियों को पहचानना होगा जो बेखौफ क्रिकेट खेलते  हैं । पचास ओवरों के प्रारूप में आपको हर तरह के क्रिकेटर चाहिए। गौतम गंभीर ने कहा,मेरा मानना है कि विराट  कोहली , रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी यह भूमिका बखूबी निभा सकते हैं ।ये स्पिन को बखूबी खेल सकते हैं और आगामी विश्व कप में इनकी अहम भूमिका हो सकती है।

IND Vs SL: दूसरे टी20 मैच से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Gautam Gambhir की कप्तानी में लिये गये इन 5 बड़े फैसलों के कारण किया जाऐगा उनको हमेशा याद, जिन्होने बदल दी IPL की तस्वीर

 

 बता दें कि गौतम गंभीर ने कहा  कि  हमारे वक्त में एक ही नई गेंद होती थी,लेकिन अब दो नई गेंद होती है ।ऐसे में अनियमित गेंदबाजों की भूमिका नहीं रही।अब रिवर्स स्विंग भी  देखने को नहीं मिलती । गंभीर ने आगे कहा  कि, भारत को खिलाड़ियों को पहचानकर उन पर भरोसा बनाए रखना होगा । 

Sarfaraz Ahmed का दमदार प्रदर्शन जारी, NZ के खिलाफ सीरीज में लगा दी अर्धशतकों की हैट्रिक
 

Virat Kohli 0--11-11-1111

 

इसके अलावा गौतम गंभीर ने और भी कई बातें कही हैं।गौरतलब हो कि भारत ने आखिरी बार साल 2011 में विश्व कप जीता था। उस विश्व विजेता टीम का हिस्सा गौतम गंभीर  रहे थे। भारत ने धोनी की कप्तानी में ही ट्रॉफी जीती थी ।बता दें कि इस साल भारत की मेजबानी में ही वनडे विश्व कप का आयोजन होना है।

Rohit- surya--34444444

Share this story

Tags