IND vs SL: दूसरे टी 20 मैच के तहत टीम इंडिया की Playing 11 में बदलाव तय, ये खिलाड़ी होंगे बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी 20 मैच आज 5 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच के तहत टीम इंडिया ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।टीम इंडिया दूसरा टी 20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरे टी 20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। कप्तान हार्दिक पांड्या को दूसरे टी 20 मैच में जीत के लिए तीन बदलाव करने होंगे।
Hardik Pandya बनेंगे सफल T20 कप्तान, धोनी, रोहित और विराट को भी छोड़ सकते हैं पीछे

सीरीज के पहले मैच में 5 रन बाकर आउट होने वाले संजू सैमसन अब बाहर रहेंगे । सैमसन को चोट का सामना करना पड़ा और वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए। संजू सैमसन के बाहर होने के बाद प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को अब् मौका मिल सकता है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दूसरा बड़ा बदलाव यह होगा कि तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर किया जा सकता है । हर्षल पटेल पहले टी 20 मैच में फ्लॉप रहे थे।
बॉलीवुड एक्टर्स के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Shubman Gill, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

उन्होंने 4 ओवर में 41 रन खर्च करके दो विकेट लिए थे।दूसरे टी 20 की प्लेइंग इलेवन से कप्तान हार्दिक पांड्या बड़ा बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर कर डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका देंगे।
Virat Kohli और Rohit Sharma को लेकर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, जानिए कुछ कहा

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरा बड़ा बदलाव यह हो सकता है कि कप्तान हार्दिक पांड्या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर कर देंगे और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदरको मौका देंगे। युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में 2 ओवरों की गेंदबाजी में 26 रन लुटाए थे।वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी।

