IND vs SL :पुणे में खेला जाएगा दूसरा टी 20 मैच, जानिए यहां कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरे टी 20 मैच के तहत आमने -सामने होने वाली हैं।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वैसे हम यहां पुणे स्टेडियम के रिकॉर्ड की बात करने वाले हैं।
IND vs SL के बीच आज खेला जाएगा दूसरा T20, जानिए पिच और मौसम का हाल

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।इस मैच में टीम इंडिया 5 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही थी। इसी मैदान पर साल 2016 में हुए भारत और श्रीलंका मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी। मैच में धोनी की कप्तानी में भारत ने 18.5 ओवर में सिर्फ 110रन बनाए थे, इसके जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 102 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था।
दूसरे T20 से पहले Team India को मिली बड़ी खुशख़बरी, कप्तान Hardik Pandya की टेंशन हुई दूर

इसी मैदान पर दूसरी बार साल 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच खेला गया था। मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, इसके जवाब में श्रीलंका15.5 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई थी।
IND vs SL: दूसरे टी 20 मैच के तहत टीम इंडिया की Playing 11 में बदलाव तय, ये खिलाड़ी होंगे बाहर

भारतीय टीम मुकाबले में 78 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।वैसे पुणे के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच बराबरी का ही मुकाबला अब तक देखने को मिला है।मौजूदा टी 20 सीरीज के तहत भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है।हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सीरीज के पहले ही मैच के तहत दो रन से रोमांचक जीत दर्ज करने का काम किया।


