Samachar Nama
×

बतौर कप्तान Hardik Pandya हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, अब तक नहीं हारा है कोई मैच 
 

Hardik Pandya--1-1111eeeee3333

क्रिकेट न्यूज़़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें सीरीज  जीतने पर हैं। पहले मैच के तहत टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज की थी। सीरीज अगर दूसरा मैच भारत जीतता है तो हार्दिक पांड्या के नाम बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी।

Asia Cup 2023 को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान,  IND VS PAK के बीच होगी तीन बार टक्कर
 


Hardik Pandya--1-1111eeeee3333

हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान अब तक सफल रहे हैं और अब वे चौथे देश को हराने की ओर बढ़ रहे हैं।इससे पहले उन्होंने तीन देशों को मात  दी है।हार्दिक पांड्या  श्रीलंका को हरा देते हैं तो वे चौथे देश पर जीत हासिल कर लेंगे। पांड्या ने इससे पहले उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी।

Steve Smith ने ध्वस्त किया महान डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे

Hardik Pandya0------333111111.GIF

भारत ने उनकी कप्तानी  में इस सीरीज के तहत जीत दर्ज  की थी। इसके बाद उन्हें विंडीज  के खिलाफ एक मैच में कप्तानी मिली।इसमें भी भारत ने जीत हासिल की । भारतीय टीम टी 20 विश्व कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी।इस दौरे पर हार्दिक पांड्या कप्तान रहे और भारत ने सीरीज में 1-0 से  जीत हासिल  की थी।

IND vs SL :पुणे में खेला जाएगा दूसरा टी 20 मैच, जानिए यहां कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

अब उनकी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया जीत दर्ज कर रही है । बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20  मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे  के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम टी 20 विश्वकप 2022 के बाद से पांड्या को भारत अगले टी20 कप्तान माना जा रहा है। में खेला जाएगा।हार्दिक पांड्या जिस तरह से सफल कप्तानी कर रहे हैं, वह टीम इंडिया  को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।

Hardik--1-1111

Share this story