Samachar Nama
×

Sunil Gavaskar ने की मांग, 31 साल के इस ऑलराउंडर की भारतीय टीम में हो वापसी

Sunil Gavaskar ने BCCI को सीरीज हारने पर जमकर लताडा, कहा- “KL Rahul को कप्तान बनाना भारत की सबसे बड़ी भूल” 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने    ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋषि धवन की भारतीय टीम में  वापसी की  है। बता दें कि ऋषि  धवन  लंबे वक्त से  भारतीय  टीम से बाहर चल रहे हैं। पर हाल ही में  वह विजय हजारे ट्रॉफी  में अपनी टीम हिमाचल के लिए  शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में हैं।

T20 सीरीज से पहले Kieron Pollard ने दिया ये बयान,  Team India की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
 


Virat Kohli और Sourav Ganguly की जंग में अब हुई Sunil Gavaskar की एंट्री, आग बुझाने की जगह डाला पेट्रोल

यही नहीं मेगा ऑक्शन में भी ऋषि धवन मोटी  रकम के साथ बिके हैं। सुनील गावस्कर का मानना है कि  हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा करने के लिए  ऋषि धवन को  भारतीय टीम में मौका  दिया जा सकता है।सुनील गावस्कर ने कहा ऋषि  5-6 साल पहले टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं ।

IND VS WI पहला टी 20 मैच आज, क्या Virat Kohli करेंगे Rohit Sharma के साथ ओपनिंग

Sunil Gavaskar

इस बार उनका प्रदर्शन बहुत जबरदस्त रहा है ।आपने सही कहा है कि भारत को एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की  आवश्यकता है।पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, मैंने हमेशा यही कहा है कि भारत को साल 1983 ,1985,2011 ,2013 में जो सफलता मिली उसमें हरफनमौला खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने से दुखी हुए ये कंगारू खिलाड़ी, बताया क्यों रहा 'अनसोल्ड'

Sunil Gavaskar

टीम में जब भी  ऑलराउंडर होते हैं तो कप्तान और चयनसमिति के पास कई सारे विकल्प हो जाते हैं।बता दें कि ऋषि धवन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 2021-22 के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया।  उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए 8 मुकाबलों में 76.33 के औसत से 458 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे। वहीं, उन्होंने 16 विकेट भी हासिल किए थे।बता दें कि  हार्दिक पांड्या चोट की वजह से भारतीय  टीम से बाहर हैं ।उनकी  गैरमौजूदगी में टीम  इंडिया में एक घातक ऑलराउंडर की जरूरत है।

Sunil Gavaskar

Share this story